
साइक्लोन यास तेज़ी से बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दोनों राज्यों से ये तूफान टकराएगा. लेकिन अभी से ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है, तटीय इलाकों में बारिश हो रही है, तो वहीं समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं.
राज्य में एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है, जो तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में लगी हैं. ओडिशा, बंगाल में हज़ारों लोगों को अभी तक शिफ्ट भी किया जा चुका है.
साइक्लोन यास किस रफ्तार से बंगाल-ओडिशा की ओर बढ़ रहा है, आप यहां देख सकते हैं...
एनडीआरएफ द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पांच राज्यों में 100 से अधिक टीमों की तैनाती की है. सबसे ज्यादा टीमें बंगाल और ओडिशा में ही लगाई गई हैं. कुल 112 टीमों में से 52 ओडिशा में, 45 बंगाल में और बाकी टीमों को झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में लगाया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन यास बुधवार सुबह ओडिशा के भद्रक जिले में दस्तक देगा.इस दौरान धर्मा पोर्ट पर साइक्लोन यास का लैंडफॉल होगा. अनुमान के मुताबिक, चक्रवात यास के दौरान 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती हैं, जो कि 180 किमी. प्रति घंटा तक जा सकती हैं.
बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनके यहां करीब 10 लाख लोगों को शेल्टर में ले जाया जा रहा है. ममता बनर्जी खुद सचिवालय में रुकने वाली हैं, ताकि वो तूफान पर नज़र रख सकें और राहत-कार्यों की निगरानी कर सकें.