Advertisement

ओडिशा में Yaas का कहर: बालासोर में फंसे परिवार को NDRF ने बचाया, सुरक्षित निकाला गया 6 महीने का बच्चा

ओडिशा में तो साइक्लोन यास के कारण मौसम का भारी तांडव चल रहा है, जहां तेज़ बारिश और हवाएं चलने लगी हैं. ओडिशा के बालासोर में बिगड़े मौसम के बीच एक कच्चे घर की दीवार टूट गई, जिसके कारण परिवार यहां पर ही फंस गया था.

NDRF ने कई लोगों को बचाया NDRF ने कई लोगों को बचाया
कमलजीत संधू
  • बालासोर,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • ओडिशा-बंगाल में साइक्लोन यास की दस्तक
  • बालासोर समेत कई इलाकों में भारी बारिश

साइक्लोन यास ने ओडिशा और बंगाल में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ओडिशा में तो इसके कारण मौसम का भारी तांडव चल रहा है, जहां तेज़ बारिश और हवाएं चलने लगी हैं. ओडिशा के बालासोर में बिगड़े मौसम के बीच एक कच्चे घर की दीवार टूट गई, जिसके कारण परिवार यहां पर ही फंस गया था.

तूफान के लिए तैनात की गई एनडीआरएफ की टीमों ने यहां मौके पर पहुंचकर 6 महीने के बच्चे, एक महिला को बाहर निकाला. एनडीआरएफ ने कुल चार लोगों को यहां से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले गए.

तूफान के लैंडफॉल से पहले ओडिशा में मौसम ने खतरनाक रूप ले लिया है, ऐसे में यहां लगातार हो रही बारिश से कच्चे घर की दीवार टूट गई थी. क्योंकि मौसम ऐसा था तो परिवार कहीं जा नहीं सका, ऐसे में एनडीआरएफ ने इनकी जान बचाई.

Advertisement



एनडीआरएफ की टीम अब इन सभी पास में ही जाजपुर के एक गांव में ले गई है, जहां पर सरकारी स्कूल में अस्थाई शेल्टर बनाया गया है. 

बंगाल और ओडिशा में साइक्लोन यास का कहर
साइक्लोन यास के कारण बंगाल और ओडिशा में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि दो घंटे तक चलेगी. लैंडफॉल के बीच ही तेज आंधी, बारिश होती दिख रही है. 

एनडीआरएफ की करीब 100 टीमें साइक्लोन यास का सामना करने के लिए लगी हुई हैं, सबसे ज्यादा टीमों की तैनाती ओडिशा और बंगाल में ही है. साइक्लोन के लैंडफॉल के पहले ही तटीय इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है, लेकिन अब जब तूफान दस्तक दे चुका है तो जो लोग फंस रहे हैं उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement