Advertisement

Cyclonic Asani: तूफान के असर से आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, चक्रवात 'असानी' के बीच ट्रेनें रद्द-फ्लाइट्स भी कैंसिल

Cyclonic Asani Latest Updates: आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान असानी के अलर्ट के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वहीं, विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. साथ ही भारी बारिश के बीच रेलवे ने ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है.

Rain In AndharaPradesh Due To Cyclone Asani Rain In AndharaPradesh Due To Cyclone Asani
आशीष पांडेय/इंद्रजीत कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
  • तूफान के अलर्ट के बीच आंध्र प्रदेश में टलीं परीक्षाएं

Asani Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'आसनी' अब आंध्र प्रदेश की ओर मुड़ गया है. चक्रवात असानी उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा. फिर इसके उत्तर-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 मई की सुबह तक चक्रवात असानी के कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है.

Advertisement

IMD के मुताबिक, तूफान के असर से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी रहेगा. इन राज्यों में 11 से 13 मई तक तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 

आंध्र प्रदेश में बोर्ड परीक्षा स्थगित
राज्य में तूफान के अलर्ट के बीच आज (बुधवार) यानी 11 मई को आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा भी टाल दी गई है. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. हालांकि, 12 मई के एग्जाम शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 फ्लाइट्स और ट्रेनें कैंसिल
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से उड़ान भरने और लैंड करने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं. उड़ानों को फिर से शुरू करने पर आज शाम तक निर्णय लिया जाएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश में कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, चक्रवात आसनी 11 मई की शाम तक कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा और 12 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा. जो उत्तर पश्चिम बंगाल में उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा. तूफान के प्रभाव से आज तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement