Advertisement

Cyrus Mistry Death: एक्सिडेंट कितना भयावह था...साइरस मिस्त्री की ऑटोप्सी रिपोर्ट ने बता दिया

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले साइरस मिस्त्री की ऑटोप्सी रिपोर्ट भी सामने आई है जो बताती है कि उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, फ्रैक्चर हुआ था और इंटरनल ब्लीडिंग भी हो गई थी. इसी वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

साइरस मिस्त्री की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामने साइरस मिस्त्री की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामने
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. एक्सिडेंट इतना भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और साइरस मिस्त्री ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. सवाल तो कई तरह के उठ रहे हैं, गाड़ी की स्पीड को लेकर संशय है, सड़क डिजाइन पर भी विवाद है, सीट बेल्ट ना लगाने वाली बात भी सामने आ रही है. इन सवालों के बीच साइरस मिस्त्री की ऑटोप्सी रिपोर्ट ने कई राज से पर्दा उठा दिया है.

Advertisement

साइरस को आई थीं गंभीर चोटें

जेजे अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी दी है कि साइरस मिस्त्री को एक्सिडेंट की वजह से गंभीर चोटें आई थीं. वे blunt thorax trauma वाली स्थिति में भी चले गए थे जिस वजह से साइरस के सीने में कई चोटें आईं और उनकी पसलियों में भी फ्रैक्चर देखे गए. एक जारी बयान में मेडिकल ऑफिसर ने ये भी कहा कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी, इसी वजह से एक्सिडेंट के समय मिस्त्री के शरीर पर कई चोटें आईं. शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि नसे टूटी हैं जिस वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हुई. 

साइरस के साथ हुआ क्या था?

यहां ये जानना जरूरी है कि अभी तक साइरस मिस्त्री की विस्तृत ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने नहीं आई है. ये सिर्फ एक शुरुआती जांच है जिसमें कहा जा रहा है कि इंटरनल ब्लीडिंग और दूसरी गंभीर चोटों की वजह से मिस्त्री की मौत हो गई. बता दें कि मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. मुंबई के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हो गया. पुलिस को शुरुआती जांच में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड से ओवरटेक को बताया है. लेकिन आसपास वाले लोग सड़क के डिजाइन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

तेज रफ्तार या सड़क डिजाइन खराब?

शुरुआती जांच के अनुसार, जिस मर्सिडीज कार में साइरस मिस्त्री समेत चार लोगो सवार थे, वो मुंबई से 120 किलोमीटर दूर पालघर जिले के चरोटी चेक पोस्ट पार करने के बाद सिर्फ 9 मिनट में ही 20 किलोमीटर दूरी तय की है. साथ ही जांच में पता चला की जिन दो लोगों की हादसे में मौत हुई है, उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था. साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पिछली सीट पर बैठे थे. इस हादसे में इन दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement