Advertisement

Cyrus Mistry ही नहीं, भारत की इन 10 हस्तियों ने भी सड़क हादसों में गंवाई है जान

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा मुंबई के पास पालघर में हुआ. इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियां भी सड़क हादसों में जान गवां चुकी हैं. इनमें सिंगर, एक्टर, राजनेता शामिल हैं.

सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की रविवार की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा मुंबई के पास पालघर में हुआ. इस दौरान कार में उनके साथ चार अन्य लोग भी सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में एक और अन्य व्यक्ति की हादसे में मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियां भी सड़क हादसों में जान गवां चुकी हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 फेमस हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जान भीषण हादसों में चली गई.

Advertisement

मशहूर पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह

मशहूर पंजाबी गायक निर्वैर सिंह का 31 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वह पंजाब के कुराली के वार्ड नंबर-7 मास्टर कॉलोनी के निवासी थे. निर्वैर सिंह ने अपना सिंगिंग करियर ऑस्ट्रेलिया से ही शुरू किया था और करीब 9 साल पहले वे ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे. उनकी 'माई टर्न' एल्बम का  गाना 'तेरे बिना' काफी चर्चित हुआ था. 

महाराष्ट्र के पूर्व MLA विनायक मेटे

इसी साल 2022 अगस्त माह में महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे की भी सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी. दरअसल, 14 अगस्त को पुणे एक्सप्रेसवे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. वह महाराष्ट्र से तीन बार विधायक और शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष थे.

Advertisement

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू 

15 फरवरी 2022 को मशहूर पंजाबी एक्टर संदीप उर्फ दीप सिद्धू की कुंडली-पलवल-मानेसर (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. टोल प्लाजा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार ट्रॉला से टकरा गई थी. जिसमें सिंगर की मौत हो गई थी, जबकि उनकी मंगेतर चोटिल हुई थी. दीप सिद्धू कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान उस समय सुखिर्यों में आए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था. वर्ष 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी. हालांकि दीप सिद्धू वर्ष 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था.

मराठी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे

मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे की 22 सितंबर 2021 को गोवा में एक कार हादसे में मौत हो गई थी. यह हादसा गोवा के बरदेज तालुका के पास अरपोरा नाम के इलाके में हुआ था. ईश्वरी के साथ कार में उनके दोस्त शुभम देडगे भी मौजूद थे. मौके पर उनकी भी मौत हो गई थी. इनकी कार कार बागा क्रीक के गहरे पानी में डूब गई थी. जिसे बाद में निकाला गया. दोनों के शवों को भी पानी से निकाला गया था.

जूनियर एनटीआर के पिता और टीडीपी नेता नंदमूर हरिकृष्णा

Advertisement

अभिनेता से राजनेता बने तेलंगाना के टीडीपी नेता नंदमूरी हरिकृष्णा की 29 अगस्त 2018 को भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसे में उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. ये एक्सीडेंट तेलंगाना के नालगोंडा जिले में हुआ था. हरिकृष्ण पेशे से अभिनेता थे और उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है. उनके पुत्र कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे 

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत भी हादसे में ही हुई थी. 3 जून 2014 को उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दरअसल, बीजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे सुबह के समय एयरपोर्ट जा रहे थे. तभी उनकी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे के दौरान हार्ट अटैक से मुंडे की मौत हो गई थी. 

कॉमेडियन जसपाल भट्टी

जसपाल भट्टी को बेशक आज के समय में लोग याद नहीं करते, लकिन एक समय था जब जसपाल कॉमेडी के किंग कहे जाते थे. लेकिन 25 अक्टूबर, 2012 को जसपाल भट्टी की पंजाब में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे में उनका बेटा भी घायल हुआ था. वो अपनी आने वाली फ़िल्म पॉवर कट के प्रचार के लिए पंजाब के मोगा से जालंधर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई, जबकि उन का बेटा बच गया था.

Advertisement

साहिब सिंह वर्मा 

भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की 2007 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वो राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना में एक स्कूल का भूमि पूजन कर कार से दिल्ली वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अलवर जिले में उनकी गाड़ी की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. साहिब सिंह के बेटे प्रवेश वर्मा बीजेपी नेता व वर्तमान में दिल्ली से सांसद हैं. 

कांग्रेस नेता राजेश पायलट

कांग्रेस के कद्दावर नेता और सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की भी मौत सड़क हादसे में हो गई थी. 11 जून 2000 में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के दौसा से जयपुर लौटते समय ये हादसा हुआ था. 

ज्ञानी जैल सिंह  

पंजाब के मुख्यमंत्री से लेकर देश के राष्ट्रपति तक रहे  ज्ञानी जैल सिंह कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे. 29 नवंबर 1994 को पंजाब के रोपड़ जिले में वह कार से सफर कर रहे थे, इसी दौरान कीरतपुर साहिब के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, इस हादसे में जैल सिंह को गंभीर चोटें आईं थीं, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement