Advertisement

Cyrus Mistry Accident: जिस कार में सवार थे साइरस मिस्त्री, उसकी चिप जाएगी जर्मनी, इन सवालों के जवाब का इंतजार

Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री की मौत के बाद मर्सिडीज बेंज कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को एक्सीडेंट स्पॉट का दौरा किया. जर्मनी से आई टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार का डेटा कलेक्ट किया है. इसकी चिप को अब जर्मनी भेजा जाएगा, जहां डेटा को डिकोड किया जाएगा. इसके बाद इस डेटा को पुलिस के साथ साझा किया जाएगा.

साइरस मिस्त्री मर्सिडीज बेंज SUV में सवार थे. (फाइल फोटो) साइरस मिस्त्री मर्सिडीज बेंज SUV में सवार थे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

Cyrus Mistry Death: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद मुंबई से लेकर जर्मनी तक में एक्शन शुरू हो गया है. जिस कार से ये हादसा हुआ था, उसका डेटा जर्मनी भेजा जाएगा. कार की चिप निकाल ली गई है और अब जर्मनी में इसके डेटा का एनालिसिस किया जाएगा.

दरअसल, रविवार को मुंबई-गुजरात हाईवे पर सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. जिस कार में साइरस मिस्त्री सवार थे, वो Mercedes Benz GLC 220 D 4MATIC थी. हादसे के बाद कार में सेफ्टी फीचर्स को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. इसके बाद मंगलवार को मर्सिडीज बेंज बनाने वाली जर्मन कंपनी ने एक्सीडेंट स्पॉट का दौरा किया था. 

Advertisement

पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि मर्सिडीज कंपनी के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार का पूरा डेटा कलेक्ट कर लिया है. ये डेटा पुणे भेजा जाएगा और इसके बाद जर्मनी भेजा जाएगा. जर्मनी में इस डेटा को डिकोड किया जाएगा, जिसके बाद कार के टेक्नीकल डेटा की जानकारी मिल सकेगी.

किन सवालों का लगाया जाएगा पता?

- कोंकण रेंज के आईजी संजय मोहिते ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मर्सिडीज बेंज के अधिकारियों ने एक्सीडेंट स्पॉट का दौरा किया और दुर्घटनाग्रस्त कार का डेटा कलेक्ट किया.

- उन्होंने बताया कि इस डेटा को एनालाइज किया जाएगा, इसको डिकोड किया जाएगा और आगे की जांच के लिए इसे पुलिस के साथ साझा किया जाएगा.

- उन्होंने बताया कि जर्मन कंपनी कार के टायर प्रेशर और ब्रेक फ्लुइड जैसी जानकारियां पता लगाएगी. ब्रेक फ्लुइड कम होने से ब्रेक कमजोर हो जाते हैं.

Advertisement

- इसके अलावा जर्मनी में कार की चिप भेजी जाएगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि कार में कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं? स्टीयरिंग लॉक तो नहीं हो गया था? एयरबैग खुला या नहीं खुला? अगर नहीं खुला तो क्यों नहीं खुला?

अब तक क्या-क्या सामने आया?

- जो कार हादसे का शिकार हुई, वो मर्सिडीज बेंज की SUV थी. इस कार को मुंबई की जानी-मानीं गाइनेकोलॉजिस्ट अनाहिता पंडोले चला रही थीं. उनके बगल में उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे. पीछे की सीट पर साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशॉ पंडोले बैठे थे.

- चारों मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से मुंबई लौट रहे थे. मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर पहले पालघर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. हादसा सूर्या नदी पर बने फ्लाईओवर पर हुआ था. 

- हादसे से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कार पालघर में दापचारी चेक पोस्ट से दोपहर को 2.21 बजे गुजरी थी. इसके बाद करीब 3 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया.

- पुलिस के मुताबिक, पीछे साइरस मिस्त्री और जहांगीर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस कार ने महज 9 मिनट में 20 किलोमीटर का सफर तय किया था. इससे अंदाजा लगाया गया है कि कार 180-190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी.

Advertisement

- एक चश्मदीद ने दावा किया है कि कार को महिला चला रही थी और उन्होंने दूसरी गाड़ी को गलत साइड (लेफ्ट) से ओवरटेक करने की कोशिश की थी, कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.

घायलों की स्थिति कैसी है?

- इस हादसे में साइरस मिस्त्री और जहांगीर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, अनाहिता और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

- हादसे के बाद अनाहिता और डेरियस को गुजरात के वापी में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह उन्हें मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

- डॉक्टरों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अनाहिता की सर्जरी की गई है और उनकी हालत में सुधार है. वहीं, उनके पति को आईसीयू में एडमिट किया गया है.

- डॉक्टरों ने बताया कि अनाहिता पंडोले (55) के कूल्हे में फ्रैक्चर आया है, जबकि डेरियस (60) के जबड़ों में फ्रैक्चर आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement