Advertisement

करवा चौथ मना रहा समलैंगिक जोड़ा, डाबर के नए विज्ञापन ने मचाई सनसनी

करवा चौथ पर डाबर का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कमेंट बॉक्स में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. कुछ लोगों ने जहां इसे प्रगतिशील कहा, तो कई ने खारिज कर दिया.

डाबर के विज्ञापन में समलैंगिक युवतियों को करवा चौथ मनाते दिखाया गया (वीडियो ग्रैब) डाबर के विज्ञापन में समलैंगिक युवतियों को करवा चौथ मनाते दिखाया गया (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • करवा चौथ से पहले डाबर की क्रीम का नया विज्ञापन
  • दो युवतियों को एक साथ करवा चौथ मनाते दिखाया
  • इंटरनेट पर कुछ ने सराहना की तो कुछ ने आलोचना

त्योहारों का सीजन आ चुका है और हर छोटे-बड़े ब्रांड ने अपने-अपने उत्पादों को बढ़ावा देने वाले त्योहार-विशिष्ट विज्ञापनों को प्रसारित करना शुरू कर दिया है. डाबर का एक ऐसा ही विज्ञापन सोशल मीडिया में चर्चा में है. यह खास विज्ञापन करवा चौथ से पहले रिलीज किया गया है.

डाबर के उत्पाद फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है. हालांकि जब से यह प्रसारित किया गया है तब से इंटरनेट की दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स से इस एड पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement

इस विज्ञापन में दो युवतियों को अपने पहले करवा चौथ की तैयारी करते हुए दिखाया गया है. जहां एक महिला दूसरे के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है, वहीं वे त्योहार के महत्व और इसके पीछे के कारण पर चर्चा भी करती हैं. इस बीच एक और महिला इन दोनों की बातचीत में शामिल हो जाती है और दोनों को रात में पहनने के लिए एक-एक साड़ी देती है.

इसे भी क्लिक करें --- Karwa Chauth 2021: गर्भवती महिलाएं इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत

अंत में, विज्ञापन में दोनों महिलाओं को पारंपरिक छलनी और उनके सामने पानी से सजी एक थाली के साथ एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है, इस प्रकार यह दर्शाता है कि वे एक-दूसरे की जीवनसाथी हैं. इस विज्ञापन को लेकर इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं अलग-अलग तरह की आ रही हैं.

Advertisement

यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कमेंट बॉक्स में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. कुछ लोगों ने जहां इसे प्रगतिशील बताया तो वहीं अन्य लोगों ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया. कुछ लोग गोरे रंग को लेकर सर्वव्यापी जुनून से भी परेशान थे.

एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, 'वेलडन, फेम/डाबर! रूढ़िवादी ब्रांड द्वारा अक्सर आलोचना किए जाने वाले त्योहार के लिए एक अच्छी फिल्म.'

एक अन्य ने लिखा, 'वे पश्चिमी विचारों को दिखाकर हिंदू रीति-रिवाजों को बदनाम क्यों कर रहे हैं? यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है.'

इस बीच, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि समावेशी विज्ञापन केवल हिंदू त्योहारों और परंपराओं के साथ किए जा सकते हैं क्योंकि हिंदू धर्म भेदभाव नहीं करता है और सभी को स्वीकार करता है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement