Advertisement

कर्नाटक: मस्जिद में घुसकर लगाए जय श्री राम के नारे, इमाम के आने पर भागे आरोपी, अरेस्ट

दक्षिण कन्नड़ के मैंगलोर में मस्जिद के अंदर घुसकर धार्मिक नारे लगाने का केस सामने आया है. यहां उपद्रवियों ने मस्जिद में घुसकर जय श्री राम के नारे लगाए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है.

आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज.
सगाय राज
  • मैंगलोर,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मैंगलोर में मस्जिद के अंदर जय श्री राम के नारे लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना मस्जिद के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस के मुताबिक कीर्तन और सचिन परारी नाम के दो उपद्रवी 24 सितंबर की रात करीब 10:50 बजे कदबा के पास स्थित मर्दल बदरिया जुम्मा मस्जिद में जबरन घुस गए. दोनों 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए आगे बढ़े. इस दौरान ही मस्जिद के इमाम को आता देख दोनों वहां से फरार हो गए. दोनों की गिरफ्तार के बाद पुलिस एक एक संदिग्ध की तलाश कर रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र में हो चुकी है ऐसी घटना

ऐसा ही एक मामला मार्च 2023 में महाराष्ट्र के जालना के एक गांव में भी सामने आया था. यहां अज्ञात लोगों ने एक मस्जिद में घुसकर पहले तो इमाम पर हमला किया था और फिर हमलावरों ने इमाम को 'जय श्री राम' बोलने के लिए भी कहा था. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था.

मस्जिद में अकेले थे इमाम

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इमाम पर तब हमला किया था जब वह मस्जिद में अकेले थे. घटना शाम साढ़े सात बजे हुई थी. शाम के समय जब इमाम मस्जिद में थे, उसी समय अज्ञात लोग मस्जिद में मुंह पर कपड़ा बांधकर दाखिल हुए और इमाम को 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया था, लेकिन जब इमाम ने इसका विरोध किया तो तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी. इससे इमाम बेहोश हो गए थे.

Advertisement

मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे

इमाम के मुताबिक आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे, इसलिए वह उनकी पहचान नहीं कर सके. आरोपियों ने मारपीट के बाद मुंह पर कपड़ा डाल दिया था. संभवतः उसमें केमिकल था, इसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे. आरोप है कि आरोपियों ने उनकी दाढ़ी काट दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement