Advertisement

दमन घूमने गई थीं चार लड़कियां, समुद्र में डूबने से मौत

दमन में बीच पर नहाने गईं चार लड़कियों की डूबने की वजह से मौत हो गई है. पूरा परिवार लखनऊ से दमन घूमने आया था. लेकिन जंपोर बीच मस्ती करने गईं चार लड़कियों ने अपनी जान से हाथ धो दिया.

चार लड़कियों की डूबने की वजह से मौत ( सांकेतिक फोटो) चार लड़कियों की डूबने की वजह से मौत ( सांकेतिक फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • मौसम विभाग की थी हाई टाइड की चेतावनी
  • लड़कियों ने आदेश का पालन नहीं किया, हादसा

केंद्र शासित प्रदेश दमन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जंपोर बीच पर चार लड़कियों की डूबने की वजह से मौत हो गई है. ये सभी लड़कियां गुजरात की वापी से आई थीं. छुट्टी एन्जॉय करने की तैयारी थी, लेकिन बीच पर ये बड़ा हादसा हो गया.

जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि समुद्र में हाई टाइड आ सकता है, बड़ी लहरों की आशंका थी. प्रशासन ने भी अपील की थी कि हर कोई समुद्र से दूर रहे और अभी नहाने ना जाए. लेकिन इन चार लड़कियों ने आदेश का पालन नहीं किया और उनकी डूबने से मौत हो गई. मौके से चार लड़कियों के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं एक लड़की को परिवार वालों ने बचा लिया.

Advertisement

बताया गया है कि कुल तीन परिवार जंपोर बीच पर पिकनिक बनाने आए थे. लेकिन वहां पर 11 वर्षीय माहिरा, 17 वर्षीय फिजा शेख, 15 वर्षीय सबीना और 20 वर्षीय जैनाब शेख की डूबने की वजह से मौत हो गई. परिवार ने सभी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन लहरें इतनी तेज रहीं कि चारों डूब गईं. बाद में उनके शव को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया. लेकिन वहां पर चारों ने दम तोड़ दिया.

लोकल लोगों से बात की जा रही है. हादसे को लेकर और ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास है. इससे पहले भी समुद्र की लहरों ने कई लोगों की जान ली है. सख्ती का दावा हर बार रहता है, कई बार मौके पर पुलिस भी मौजूद रहती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग पा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement