Advertisement

बेंगलुरु में डांस इंस्ट्रक्टर पत्नी को कुर्सी से बांधकर पीटा, फिर मार डाला, 3 साल पहले की थी लव मैरिज

मृतका की पहचान नव्याश्री के रूप में हुई है, जो फिल्म इंडस्ट्री में डांस इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती थीं. आरोप है कि उन्हें पहले कुर्सी में बांधकर प्रताड़ित किया गया फिर मार दिया गया.

 डांस इंस्ट्रक्टर पत्नी की पति ने की हत्या. डांस इंस्ट्रक्टर पत्नी की पति ने की हत्या.
सगाय राज
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां केंगरी के विश्वेश्वरैया लेआउट में बुधवार को 25 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. मृतका की पहचान नव्याश्री के रूप में हुई है, जो फिल्म इंडस्ट्री में डांस इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती थीं. आरोप है कि उन्हें पहले कुर्सी में बांधकर प्रताड़ित किया गया फिर मार दिया गया. 

Advertisement

3 साल पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से Thirthahalli के रहने वाले इस दंपति ने करीब 3 साल पहले लव मैरिज की थी. हालांकि, शादी में तनाव बढ़ने के कारण किरन ने नव्याश्री के चरित्र पर संदेह करना शुरू कर दिया, जिसको लेकर आए दिन झगड़े होते थे.

दोस्त ने पुलिस से की शिकायत

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें ऐश्वर्या नामक एक महिला ने दी, जो अपने आप को नव्याश्री की दोस्त बताती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नव्याश्री ने तीन साल पहले किरन नाम के व्यक्ति से प्यार किया और शादी की थी. 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्टाफ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पत्नी से अफेयर का शक

मृतका ने भेजा मैसेज...

शिकायतकर्ता ने बताया कि नव्याश्री ने घटना वाले दिन उसे एक मैसेज भेजा था. जिसमें उसने उसे घर आने के लिए कहा. ऐश्वर्या जब उसके घर पहुंची तो नव्याश्री ने कहा कि वह अच्छा महसूस  नहीं कर रही है. उसे अपने पति से डर है. इसके बाद दोनों अनिल नामक एक शख्स से मिलने गए.

Advertisement

शिकायतकर्ता ऐश्वर्या ने बताया कि इस मुलाकात के बाद जब वे दोनों घर लौटीं तो फिर उसने बीयर पी ली. जिसके कारण वह गहरी नींद में सो गई. ऐश्वर्या ने बताया कि जब सुबह वह उठी तो उसने देखा कि नव्याश्री का शव पड़ा है. किसी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी.इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर शिकायत की.  

चरित्र पर शक करता था पति

शिकायतकर्ता ने बताया कि नव्याश्री और उसके पति किरन के बीच आए दिन विवाद होता था. उसने संदेह जताया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की होगी. क्योंकि उसके पास घर की एक चाबी थी. पुलिस ने कहा कि मामले की किरन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement