Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और BJP नेता के दामाद ने की आत्महत्या, कार में खा लिया जहर

भाजपा नेता बीसी पाटिल के दामाद प्रताप ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि उन्हें मौके पर कोई नोट नहीं मिला है. परिवार ने न तो शिकायत दी है और न ही कारण बताया है. हम उनके शिकायत दर्ज करने का इंतज़ार कर रहे हैं.

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बीसी पाटिल के दामाद प्रताप ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बीसी पाटिल के दामाद प्रताप ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली
सगाय राज
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री रहे और भाजपा नेता के दामाद प्रताप ने सोमवार दोपहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. प्रताप, की शादी बीसी पाटिल की बड़ी बेटी से हुई थी. उन्होंने सोमवार दोपहर 3:30 बजे दावणगेरे के होन्नाली तालुक के अरकेरे में एक जंगल के पास अपनी कार में जहर खा लिया. प्रताप ने जहर खाने के बाद अपने परिवार को फोन किया और इसकी जानकारी दी कि उसने जहर खा लिया है. 

जहर खाने के बाद परिवार को किया फोन
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें होन्नाली अस्पताल ले गई. बाद में उन्हें शिवमोगा के मैकगैन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनका निधन हो गया. सामने आया है कि उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा, पुलिस उस कारण की जांच कर रही है जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

कार से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
एसपी दावणगेरे उमा प्रशांत ने कहा कि, 'उन्होंने (प्रताप) ने जहर खाकर अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया. उसका पता लगाने के बाद, उसे चन्नागिरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर थी. चन्नागिरी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें शिवमोगा के मैकगैन अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.' पुलिस ने बताया कि हमें मौके पर कोई नोट नहीं मिला है.' परिवार ने न तो शिकायत दी है और न ही कारण बताया है. हम उनके शिकायत दर्ज करने का इंतज़ार कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement