Advertisement

दिल्लीः DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया GB रोड का निरीक्षण, MCD-फायर सर्विस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग लंबे समय से जीबी रोड को बंद करवाने और वहां काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए लड़ाई लड़ रहा है. आयोग ने इन कोठों से अब तक कई लड़कियों और महिलाओं को रेस्क्यू भी करवाया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन कोठों में रहने वाली महिलाओं की बदहाली को लेकर भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं.

स्वाति मालीवाल ने आज जीबी रोड का निरीक्षण किया (फोटो-ट्विटर) स्वाति मालीवाल ने आज जीबी रोड का निरीक्षण किया (फोटो-ट्विटर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • गुरुवार रात को शॉट सर्किट से लगी थी कोठे में आग
  • सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया
  • कैसे चल रहे कोठे, सुरक्षा इंतजाम के क्या इंतजामः DCW

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज शुक्रवार को दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड का निरीक्षण किया. गुरुवार देर रात जीबी रोड के कोठे में आग लगने की दुर्घटना घटी थी जिसके बाद वहां रहने वाली सभी महिलाओं को अस्थायी शेल्टर में रखवाया गया है. आयोग ने इस पर एमसीडी और फायर सर्विस को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने आज शुक्रवार को जीबी रोड के दुर्घटनाग्रस्त इलाके का जायजा लिया. वहां रहने और काम करने वाली महिलाओं से बात की. मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए महिला आयोग ने अब दिल्ली नगर निगम और दिल्ली फायर सर्विस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने जारी नोटिस में पूछा है कि जीबी रोड के ये कोठे किसकी शह में चल रहे हैं और बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के ये कोठे कैसे चल रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग लंबे समय से जीबी रोड को बंद करवाने और वहां काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए लड़ाई लड़ रहा है. आयोग ने इन कोठों से अब तक कई लड़कियों और महिलाओं को रेस्क्यू भी करवाया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन कोठों में रहने वाली महिलाओं की बदहाली को लेकर भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं. जीबी रोड के इन कोठों में छोटे-छोटे कमरों और तहखनों में कई सौ महिलाएं रह रही हैं.

Advertisement

आयोग ने जारी नोटिस में नगर निगम से पूछा है कि क्या निगम द्वारा कभी जीबी रोड का सर्वे किया गया है और वहां के हालात को जाना है? साथ ही आयोग ने ये भी पूछा है कि क्या नगर निगम द्वारा इन कोठों को बंद करवाने के लिए कोई कदम उठाए गए हैं? फायर सर्विस को भेजे गए नोटिस में आयोग ने पूछा है कि क्या जीबी रोड में आग लगने जैसी दुर्घटना की स्थिति में पर्याप्त इंतजाम उपलब्ध हैं और क्या इन इमारतों के लिए विभाग द्वारा कोई NOC जारी किया गया है ?

देखें: आजतक LIVE TV

कोठों को बंद करवाना मेरा लक्ष्यः स्वाति
आयोग के प्रवक्ता राहुल तहिल्यानी ने बताया कि आयोग जीबी रोड में अमानवीय हालातों में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ सख्त है और लंबे समय से जारी इस लड़ाई को और जोर-शोर से शुरू करने वाला है.

महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, 'जब से मैंने दिल्ली महिला आयोग का कार्यभार संभाला है तबसे हम इन कोठों को बंद करवाने और यहां रहने वाली महिलाओं के पुनर्वास की लड़ाई लड़ रहे हैं. ये कोठे बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों की शह में चलते हैं और यहां रहने वाली महिलाएं एक दर्दनाक जीवन जी रही हैं.' उन्होंने कहा, 'भगवान का शुक्र है कि आग की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, इन छोटे-छोटे तहखानो में न जाने कितनी जिंदगी बीत रही हैं. हमने नगर निगम और दिल्ली फायर सर्विस विभाग को नोटिस भेजा है, इन कोठों को अपने कार्यकाल में बंद करवाना मेरा लक्ष्य है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement