Advertisement

DDC चुनावः BJP का जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए 70 हजार नौकरी का वादा

J-K बीजेपी ने डीडीसी चुनावों के लिए आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी और महासचिव देवेंद्र मान्याल ने जारी किया.

डीडीसी चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया (सांकेतिक-पीटीआई) डीडीसी चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया (सांकेतिक-पीटीआई)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • बीजेपी ने आज घोषणा पत्र जारी किया
  • पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को होगा
  • पहले चरण के लिए 352 उम्मीदवार मैदान में

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने घोषणा पत्र जारी किया है और बीजेपी ने चुनावी वादे में केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं के लिए 70 हजार नौकरी देने का वादा किया है.

J-K बीजेपी ने डीडीसी चुनावों के लिए आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी और महासचिव देवेंद्र मान्याल ने जारी किया.

Advertisement

चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए 70,000 नौकरियां देने का वादा दिया है.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य की भूमि पर अतिक्रमण किया. हम उस जमीन को फिर से हासिल करेंगे.

बीजेपी ने कहा कि पार्टी वन/राज्य भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के घरों को ध्वस्त करेगी. फारूक अब्दुल्ला के घर को भी ध्वस्त किया जाना चाहिए. हम ऐसा करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

इस बीच जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहे जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पहले चरण में शनिवार (28 नवंबर) को 43 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 352 उम्मीदवार मैदान में हैं.

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) का चुनाव 8 चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को होगा, जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 19 दिसंबर को होगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement