Advertisement

'हम चर्च जा रहे हैं' कहकर घर से निकलीं मां और दो बेटियां, रेलवे ट्रैक पर मिले शव

कोट्टयम और एट्टुमानूर के बीच एक रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह 5.30 बजे मिले ये शव एक महिला और उसकी दो बेटियों के थे जो घर से चर्च जाने की बात कहकर निकली थीं.

'हम चर्च जा रहे हैं' कहकर घर से निकलीं मां और दो बेटियां, रेलवे ट्रैक पर मिले शव (सांकेतिक तस्वीर) 'हम चर्च जा रहे हैं' कहकर घर से निकलीं मां और दो बेटियां, रेलवे ट्रैक पर मिले शव (सांकेतिक तस्वीर)
शिबिमोल
  • कोट्टयम,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

केरल के कोट्टयम और एट्टुमानूर के बीच एक रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह 5.30 बजे मिले ये शव एक महिला और उसकी दो बेटियों के थे.

पुलिस के अनुसार, यह सामूहिकआत्महत्या का संदिग्ध मामला है. माना जा रहा है कि ट्रेन के सामने कूदने से उनकी मौत हुई है. यूं तो शवों की हालत इतनी बदतर है कि पहचानने लायक नहीं हैं. लेकिन जांच में मालूम हुआ कि महिला का नाम शाइनी और उसकी बेटियों के नाम अलीना और इवाना हैं. पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने बेटियों के साथ आत्महत्या का कदम उठा है.

Advertisement

शाइनी और उसके बच्चे सुबह यह कहकर घर से निकले थे कि वे चर्च जा रहे हैं. लेकिन परिवार को बाद में उनके शवों के मिलने की जानकारी हुई. मृतक, अलीना और इवाना, होली क्रॉस स्कूल, थेलाकोम के छात्राएं थीं. इन दोनों के अलावा शाइनी का एक 14 साल का बेटा एडविन भी है जो एर्नाकुलम स्पोर्ट्स स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. एट्टुमानूर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं.कुछ समय पहले महाराष्ट्र के ठाणे में सुसाइड का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर मौत को गले लगा लिया था. ये खौफनाक मंजर वहां करीब में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.जब पुलिस ने उस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो पाया कि पिता-पुत्र दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे और जब उन दोनों ने सामने से ट्रेन को आते देखा तो वे दोनों रेल की पटरियों पर लेट गए और कुछ देर बाद ही तेजी से आती ट्रेन ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement