Advertisement

पन्नू जिंदा या मारा गया? सोशल मीडिया पर मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी की मौत का दावा

गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत को लेकर दावे ऐसे वक्त पर किया जा रहा है, जब वह पिछले कुछ समय से अंडरग्राउंड चल रहा है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन में तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या या संदिग्ध मौत हुई थी. इसके बाद से खौफ में आकर गुरपतवंत सिंह पन्नू अंडरग्राउंड हो गया था. 

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत का दावा किया जा रहा है. हालांकि, यह दावा सूत्रों के हवाले से किया जा रहा. अब तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दो तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जहां कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में सड़क हादसे में पन्नू की मौत हो गई. तो वहीं, कुछ यूजर्स का दावा है कि पन्नू की मौत की खबर महज अफवाह है.

Advertisement

गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत को लेकर दावे ऐसे वक्त पर किया जा रहा है, जब वह पिछले कुछ समय से अंडरग्राउंड चल रहा है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन में तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या या संदिग्ध मौत हुई थी. इसके बाद से खौफ में आकर गुरपतवंत सिंह पन्नू अंडरग्राउंड हो गया. 

गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत को लेकर क्या हो रहे दावे?

सोशल मीडिया पर सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के हाईवे 101 पर पन्नू की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. हालांकि, अभी खालिस्तानी संगठन या सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. 

पन्नू का वीडियो भी हो रहा वायरल

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पन्नू का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो 5 जुलाई का है. न्यूयॉर्क स्थित यूएन हेडक्वार्टर से जारी इस वीडियो में पन्नू ने खालिस्तानी आतंकियों की मौत के लिए कनाडा और अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था. इतना ही नहीं उसने 16 जुलाई और 10 सितंबर को कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने की भी बात कही थी. 

Advertisement

2 महीने में तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत

हाल ही में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी और पन्नू के करीबी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. उस पर भारत की जांच एजेंसी की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इससे पहले खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार (63) को पाकिस्तान के लाहौर में छह मई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी.

इतना ही नहीं इन दोनों के अलावा आतंकी अवतार सिंह खांडा की 15 जून को ब्रिटेन में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. खालिस्तानी समर्थक संगठन दावा कर रहे हैं कि इन मौतों के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है. 

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू ?
 
गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के खानकोट का रहने वाला है. उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. इसके बाद वह विदेश चला गया था. तब से ही वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है. वह विदेश में रहकर ही खालिस्तानी मूवमेंट चला रहा है. इसमें उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद मिलती है. उसने सिख फॉर जस्टिस संगठन का गठन किया है. पन्नू सोशल मीडिया पर लगातार अलगाववादी बातें करता है और भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. 2019 में भारत सरकार ने सिख फॉर जस्टिस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement