Advertisement

ओडिशा रेल हादसे में बिहार के एक और यात्री की मौत, 291 तक पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भयानक रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इलाज के दौरान अब बिहार के एक और यात्री की अस्पताल में मौत हो गई है. इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 291 तक पहुंच चुका है.

रेल हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी रेल हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी
अजय कुमार नाथ
  • भुवनेश्वर,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब एक और यात्री की मौत हो गई.  ट्रेन हादसे में घायल हुए बिहार के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.

कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ट्रॉमा आईसीयू में उस व्यक्ति का इलाज चल रहा था. शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. अब इस हादसे में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 291 हो गई है. मृतक की पहचान सोहेन मंसूर के रूप में हुई है. कार्डियक अरेस्ट के कारण शनिवार सुबह उसका निधन हो गया.

Advertisement

एससीबीएमसीएच के अधीक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा ने मीडिया को बताया, 'हमने उसे बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की थी. अगर हम उसे बचा पाते, तो हम उसके हाथ और पैर का सफल ऑपरेशन कर देते लेकिन शुरुआती चरण में ही आंतरिक रूप से उसका बहुत खून बह चुका था, जिससे उसे गुर्दे की बीमारी हो गई थी. वो ठीक हो रहा था लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई.'

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे बहानगा बाजार स्टेशन के पास चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी.

इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे. इस हादसे में 1100 लोग जख्मी हुए थे जबकि अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

अभी तक नहीं हो पाई है कई शवों की पहचान

बालासोर हादसे में मारे गए 207 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनके शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है. जबकि  80 से ज्यादा शवों की पहचान नहीं हुई, उन्हें एम्स भुवनेश्वर में खास तरीके के कंटेनरों में रखा गया है. 

75 शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैब भेजे गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सा अधीक्षक दिलीप कुमार परिदा ने बताया था कि शव अब और नहीं सड़ रहे हैं. लेकिन डीएनए रिपोर्ट आने के बाद इन्हें लेकर तुरंत फैसला किया जाएगा. हालांकि, शवों की हर दिन जांच की जा रही है. 

नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि नागरिक निकाय शॉर्ट नोटिस पर बड़े पैमाने पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार है. बस सरकार के संकेत का इंतजार किया जा रहा है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement