Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई VVIP ने 'सदैव अटल' पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज (16 अगस्त) 5वीं पुण्यतिथि है. दिल्ली में 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए VVIPs पहुंच रहे हैं. सुबह सबसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. यहां वाजपेयी को याद किया और पुष्प अर्पित किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है. देश उन्हें नमन कर रहा है. बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. वीवीआईपी ने 'अटलजी' को याद किया और पुष्प अर्पित किए. 

समाधि स्थल पर स्पीकर ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे. अन्य बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.

Advertisement

'अटलजी के नेतृत्व में भारत काे फायदा हुआ'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा- उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है. उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पीएम ने कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

'2018 में हो गया था वाजपेयी का निधन'

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है. इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया. 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था.

'सुशासन की नींव रखी, भारत के सामर्थ्य से परिचय कराया'

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए. राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया. अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन.

2024 का सपना, 2047 का लक्ष्य और 3023 तक का जिक्र... PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें, 9 साल में आया इतना बदलाव

'देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अटलजी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं. उन्होंने देश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.

'कदम मिलाकर चलना होगा...'

स्पीकर ओम बिरला ने वाजपेयी की कविता शेयर की और नमन किया. उन्होंने लिखा, 
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं
पांवों के नीचे अंगारे
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं
निज हाथों से हंसते-हंसते
आग लगाकर जलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा.

पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन. उनकी पुनीत स्मृतियां हमारे लिए प्रेरणा हैं.

Advertisement

PM मोदी ने कहा- 2047 तक विकसित देश बनेगा भारत... जानिए ये लक्ष्य हासिल करने के लिए क्या-क्या करना होगा

'करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणस्रोत हैं वाजपेयी'

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं. एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहा. आज उनके स्मृति दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.

PM मोदी ने लालकिले से कह दी ऐसी बात, CJI चंद्रचूड़ ने जोड़ लिए हाथ

'ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं...'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है. कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है. किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं. किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement