Advertisement

GST Officer Death: केरल के सरकारी क्वार्टर में 3 सड़ी-गली लाशें मिलने से सनसनी, एडिशनल GST कमिश्नर का मां-बहन सहित मिला शव

एर्नाकुलम के कक्कनाड के ईचामुक्कू में सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स क्वार्टर में 3 सड़ी-गली लाशें मिलने की सूचना मिली. वहां पहुंचकर जब लाशों की पहचान की गई तो शव जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी मां शकुंतला और उनकी बहन शालिनी की होने की बात सामने आई.

जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी मां शकुंतला और उनकी बहन शालिनी. (File Photo) जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी मां शकुंतला और उनकी बहन शालिनी. (File Photo)
शिबिमोल
  • एर्नाकुलम,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

केरल के एर्नाकुलम में सरकारी क्वार्टर से तीन सड़ी-गली लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी. शुरुआत तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. 

पुलिस के मुताबिक उन्हें एर्नाकुलम के कक्कनाड के ईचामुक्कू में सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स क्वार्टर में 3 सड़ी-गली लाशें मिलने की सूचना मिली. वहां पहुंचकर जब लाशों की पहचान की गई तो शव जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी मां शकुंतला और उनकी बहन शालिनी की होने की बात सामने आई.

Advertisement

एक हफ्ते से दफ्तर नहीं गए थे मनीष

पुलिस के मुताबिक मनीष झारखंड के मूल निवासी हैं. पुलिस को संदेह है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि मनीष पिछले एक सप्ताह से ऑफिस नहीं गए थे. वह छुट्टी पर था और उसे पिछले दिनों वापस ड्यूटी पर लौटना था.

बिस्तर पर पड़ी थी मां की लाश

मनीष जब अपने साथियों के फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा था तो उसके सहकर्मी उसकी तलाश में निकल पड़े. जब वे सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स क्वार्टर पहुंचे तो सामने मनीष और उनकी बहन के शव लटके हुए मिले. इसके बाद उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement