Advertisement

'अपने पैरों को बाधाओं से बचाकर रखें...', सिद्धारमैया को राजनाथ सिंह की सलाह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपने पैरों को बचाकर रखने की सलाह दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. रक्षा मंत्री की टिप्पणी पर सीएम सिद्धारमैया भी मुस्कराते नजर आए. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फोटोः पीटीआई) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फोटोः पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपने पैर हर जगह आने वाली बाधाओं से बचाकर रखने की सलाह दी है. रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि राजनीति में पैर सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है. आपको हर जगह बाधाएं मिलेंगी और बहुत सावधान रहना होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बेंगलुरु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने पहुंचे थे.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीट का उद्घाटन करने के बाद घुटने की चोट से उबर रहे सिद्धारमैया को लेकर यह टिप्पणी की. दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को घुटने में दर्द की समस्या है. इस समस्या से उबर रहे सिद्धारमैया व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. कर्नाटक के सीएम ने रक्षा मंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीट का उद्घाटन करने के बाद जब बोलना शुरू किया, सिद्धारमैया को वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं और अपने रास्ते की हर बाधा को पार किया है. राजनाथ सिंह ने सिद्धारमैया के घुटने के दर्द का जिक्र करते हुए कहा कि जब बेंगलुरु आया तो मुझे इस संबंध में पता चला. उन्हें (सिद्धारमैया को) यहां (कार्यक्रम में) देखकर अच्छा लगा. वह (सिद्धारमैया) तेजी से ठीक हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कर्नाटक बना नक्सल मुक्त राज्य, चिक्कमगलुरु में एक और नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

उन्होंने सिद्धारमैया के जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाने का विश्वास व्यक्त किया और लगे हाथ चुटकी भी ले ली. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति में अपने पैरों को सुरक्षित रखना बहु्त महत्वपूर्ण है. रक्षा मंत्री की इस टिप्पणी पर कर्नाटक के सीएम भी मुस्कराते नजर आए. रक्षा मंत्री की इस टिप्पणी को पिछले कुछ समय में सत्ता परिवर्तन के कयासों, सियासी हलचलों से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक HC से सिद्धारमैया को राहत, MUDA मामले को CBI को सौंपने से किया इनकार

गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को घुटने में दर्द की शिकायत पर 8 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम के करीबियों ने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. घुटने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सिद्धारमैया के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने पर सस्पेंस था. हालांकि, वह कार्यक्रम में शामिल हुए. ये पहला मौका है जब सीएम सिद्धारमैया ने इस मीट में शिरकत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement