Advertisement

एनडीसी के डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोले राजनाथ- पाकिस्तान की नीतियों को किया एक्सपोज

नेशनल डिफेंस कॉलेज की डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने प्रगतिशील और समान विचारधारा वाले देशों के साथ काम करके पाकिस्तान की प्रतिगामी नीतियों को उजागर करने में पर्याप्त सफलता हासिल की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो- पीटीआई) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो- पीटीआई)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन
  • एनडीसी का डायमंड जुबली कार्यक्रम
  • 'पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में सुधार'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) की डायमंड जुबली के मौके पर संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के एजेंडे को देखते हुए पाकिस्तान को छोड़कर, भारत ने सभी पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों में सुधार किया है. हमने अपने दोस्तों की मदद के लिए आपसी-सम्मान और पारस्परिक-हित के संबंध बनाने के लिए भारी निवेश किया है.

Advertisement

नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) की डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने प्रगतिशील और समान विचारधारा वाले देशों के साथ काम करके न केवल पाकिस्तान की प्रतिगामी नीतियों को एक्सपोज करने में पर्याप्त सफलता हासिल की है, बल्कि पाक के साथ अपने पिछले कारोबार को सामान्य दृष्टिकोण के रूप में जारी रखना भी कठिन बना दिया है.

देखें: आजतक LIVE TV

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोलते हुए नेशनल डिफेंस कॉलेज के 60 साल पूरे होने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल अगले दशक में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत के दृष्टिकोण का एक खाका प्रदान करते हैं. हम उन क्षेत्रों में सीमाओं से परे अपने हितों की रक्षा करने की इच्छा में स्थिर रहते हैं जहां हमारे लोग रहते हैं.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि एक वैश्विक और परस्पर जुड़े विश्व में एक देश के सुरक्षा हितों को साझा और सुरक्षित कॉमन्स द्वारा इंटरलिंक किया जाता है. इन सिद्धांतों पर आधारित हम अपनी सुरक्षा नीति में भारी बदलाव लाए हैं जो मजबूत, कानूनी और नैतिक रूप से महत्वपूर्ण कार्यों की ओर उन्मुख हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement