Advertisement

नेपाल हमारा परिवार, नाराजगी हुई तो साथ बैठकर मनाएंगे: राजनाथ

सीधी बात कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल केवल पड़ोसी ही नहीं, हमारा परिवार है. यदि भाई नाराज हो जाए तो उसकी नाराजगी को लेकर कमेंट नहीं करते. साथ बैठकर मनाते हैं. नेपाल को यदि नाराजगी हुई तो हम साथ मिल-बैठकर बात करेंगे, उसे मनाएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो- पीटीआई) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • सीधी बात में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ
  • चीन से बिना शर्त बातचीत को तैयार
  • हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में चीन और पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक, पड़ोसियों से रिश्तों और सीमा पर तनाव को लेकर भी खुलकर बात की. प्रभु चावला के नेपाल से रिश्तों में तनाव को लेकर सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि वह हमारा परिवार है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नेपाल के साथ हमारे रोटी-बेटी के रिश्ते हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम नेपाल को लेकर कोई कटु कमेंट कभी नहीं कर सकते. वह केवल पड़ोसी ही नहीं, हमारा परिवार है. यदि परिवार का भाई नाराज हो जाए तो उसकी नाराजगी को लेकर कमेंट नहीं देते. साथ बैठकर मनाते हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल को यदि नाराजगी हुई तो हम उसे साथ मिल-बैठकर बात करेंगे, उससे बात करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

राजनाथ सिंह ने श्रीलंका और अन्य पड़ोसियों से भी बेहतर संबंधों का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध हैं. चीन के साथ तनाव और बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि हमें जो कहना था, वह हम कह चुके हैं. अब बातचीत चीन पर निर्भर करती है. रक्षा मंत्री ने साथ ही यह भी साफ किया कि हम चीन के साथ बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार हैं.

Advertisement

पाकिस्तान को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान से तबतक बातचीत नहीं होगी, जब तक कि वह आतंकी गतिविधियों, भारत विरोधी गतिविधियों को शह देता रहेगा. उन्होंने देश को यह भी भरोसा दिलाया कि देश की सेना सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

रक्षा मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि हम किसी भी देश को अपना दुश्मन नहीं मानते. सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह हमारे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाली जनता की सुविधा के लिए है. विकास के लिए हैं. किसी युद्ध के लिए नहीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि हम शांति के पुजारी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement