Advertisement

राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ मनाई होली, कहा- वीरता और बहादुरी की राजधानी है लद्दाख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लेह में सैनिकों के साथ होली का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित कर उनकी वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा हमारे सैनिकों का कर्जदार रहेगा.

राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ मनाई होली. @rajnathsingh Twitter राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ मनाई होली. @rajnathsingh Twitter
aajtak.in
  • लद्दाख,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लेह में सैनिकों के साथ होली का जश्न मनाया. इस दौरान उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रशिम बाली भी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने होली के मौके पर सैनिकों को संबोधित कर उनकी वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान की सराहना की है. 

Advertisement

राजनाथ सिंह ने होली पर लेह में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए खराब मौसम और सबसे ऊंचाई पर तैनात होने के बावजूद सैनिकों की सकारात्मक प्रतिबद्धता माइनस डिग्री टेम्परेचर से ज्यादा मजबूत है. जैसे नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, मुंबई वित्तीय राजधानी है और बेंगलुरु प्रौद्योगिकी राजधानी है. वैसे ही लद्दाख भारत की वीरता, बहादुरी की राजधानी है.

देश हमेशा रहेगा सैनिकों का कर्जदार

उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश सुरक्षित महसूस करता है, क्योंकि हमारे बहादुर सैनिक सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. हर नागरिक को सशस्त्र बलों पर गर्व है, क्योंकि वे अपने परिवारों से बहुत दूर रहते हैं. ताकि हम होली और अन्य त्योहार अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्वक मना सकें. राष्ट्र हमेशा हमारे सैनिकों का कर्जदार रहेगा. उनका साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lucknow Lok Sabha Election: लखनऊ में कब डाले जाएंगे वोट? राजनाथ सिंह के सामने सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्होंने एक दिन पहले सैनिकों के साथ होली मनाने का फैसला किया, क्योंकि उनका मानना है कि त्योहारों को सबसे पहले देश के रक्षकों के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से एक दिन पहले सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की नई परंपरा स्थापित करने का आग्रह किया. 

उन्होंने यह भी कहा, कारगिल की बर्फीली चोटियों पर, राजस्थान के तपते मैदानों और गहरे समुद्र में स्थित पनडुब्बियों में सैनिकों के साथ इस तरह का जश्न हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग बनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों संग मनाई होली, बोले-अपने परिवार के बीच आया हूं

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देते हुए लेह में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद रक्षा मंत्री ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात सैनिकों से फोन पर बात की और होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वो जल्द ही सियाचिन का दौरा करेंगे. 

बता दें कि राजनाथ सिंह सियाचिन जाकर वहां मौजूद सैनिकों के साथ होली का जश्न मनाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया और उसके बाद उन्होंने लेह में सैनिकों के साथ होली का जश्न मनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement