Advertisement

देहरादून में ट्रक से टकराई इनोवा कार, एक साथ निकले 3 लड़के और 3 लड़कियों की मौत

देहरादून में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं.

देहरादून में भीषण हादसा, 6 की मौत देहरादून में भीषण हादसा, 6 की मौत
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं. इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि हादसे का शिकार बनी इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ. यहां कार में एक साथ सात लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे, जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर है, उसे नजदीकी सेनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है.

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 36 लोगों की मौत, 4 घायल किए गए एयरलिफ्ट

5 मृतक देहरादून और एक चंबा से 

इस हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई उनमें गुनीत D/O तेज प्रकाश सिंह (19), नव्या गोयल D/O पल्लव गोयल (23) और कामाक्षी D/O तुषार सिंघल (20) शामिल है. ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं. इसके अलावा जिन लड़कों की मौत हुई उनकी पहचान कुणाल कुकरेजा S/O जसवीर कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल S/O सुनील अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन S/O तरुण जैन (24) के रूप में हुई है. इनमें कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा के रहने वाले थे, जबकि बचे हुए लोग देहरादून के ही निवासी थे.

Advertisement

अल्मोड़ा: जानिए कौन हैं वो 36 लोग जिनकी बस हादसे में गई जान? 27 घायल अस्पताल में हैं भर्ती

घायल युवक देहरादून का रहने वाला 

इसके अलावा जो एक युवक घायल हुआ है, उसकी पहचान सिद्धेश अग्रवाल S/O विपिन कुमार अग्रवाल (25) के रूप में हुई है. वो देहरादून के आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड का ही रहने वाला है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement