Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसलाः बिल्डर समय से नहीं दे पाते घर तो मुआवजे का आदेश दे सकता है कंज्यूमर कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में स्पष्ट किया है कि एक उपभोक्ता अदालत को परियोजना को पूरा करने में देरी और उपभोक्ता को निर्धारित समय में कब्जा नहीं देने के मसले पर मुआवजे का आदेश जारी करने का अधिकार है.

सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)
संजय शर्मा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  • डेवलपर्स की मनमानी पर सुप्रीम कोर्ट की नकेल
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा उपभोक्ता अदालत को ऐसा करने का अधिकार
  • कोर्ट के फैसले से ग्राहकों को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट डेवलपर्स की मनमानी पर नकेल कसते हुए एक अहम फैसला सुनाया है. रियल एस्टेट परियोजनाओं से परेशान उपभोक्ताओं के पक्ष में अहम फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिल्डर अगर पजेशन देने में देरी करते हैं तो उपभोक्ता अदालत ग्राहक को मुआवजा देने का आदेश जारी कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में स्पष्ट किया है कि एक उपभोक्ता अदालत को परियोजना को पूरा करने में देरी और उपभोक्ता को निर्धारित समय में कब्जा नहीं देने के मसले पर मुआवजे का आदेश जारी करने का अधिकार है.

Advertisement

न्यायमूर्ति यूयू ललित और विनीत सरन की पीठ ने अपने फैसले में कहा 'रेरा कानून की धारा-79 किसी भी तरह उपभोक्ता संरक्षण कानून के प्रावधानों के तहत आयोग या फोरम को किसी शिकायत की सुनवाई करने से रोक नहीं सकती है.' कोर्ट ने यह भी कहा कि साल 2013 में साइन किए गए बिल्डर और बायर्स एग्रीमेंट में वादा किया गया था कि 42 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, वादे में उल्लेखित समय सीमा पहले ही बीत चुकी है. 

पीठ ने कहा है कि यदि अनुबंध के नियमों को तोड़ा गया है तो होमबॉयर्स के अधिकारों को केवल इसलिए स्थगित नहीं किया जा सकता क्योंकि रेरा के तहत पंजीकरण की अवधि अभी भी जारी है. यह फैसला रियल एस्टेट डेवलपर  M/S Imperia Structures Ltd द्वारा दायर एक मामले में पारित किया गया. इस कंपनी ने गुड़गांव 13 सी में एक आवास परियोजना शुरू की थी. होमबॉयर्स ने 2017 में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाय था कि इस परियोजना पर 4 साल बाद भी कोई निर्माण शुरू नहीं हुआ था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

कोर्ट ने कहा कि अगर‌ रियल एस्टेट डेवलपर समय पर परियोजना पूरी नहीं करता और उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है यो यह विषय उपभोक्ता अदालत के दायरे का है.

बता दें कि रियर एस्टेट का कारोबार फिलहाल मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में ग्राहकों और डेवलपर्स के बीच विवाद के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खरीदारों को राहत मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement