Advertisement

दिल्ली में बढ़ रहा डेंगू का कहर, एक महीने में 700 से ज्यादा केस, मलेरिया-चिकनगुनिया के मामले भी बढ़े

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 2017 के बाद दिल्ली में एक जनवरी से 28 सितंबर के दौरान डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. बीते 45 दिनों में डेंगू के 950 मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मामले बढ़ रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अक्टूबर के पहले हफ्ते में सितंबर की तुलना में डेंगू के 45 फीसदी अधिक मामले दर्ज हुए हैं. सितंबर में डेंगू के कुल 693 मामले दर्ज हुए थे जबकि 29 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच 321 नए मामले दर्ज होने से यह आंकड़ा 1,258 तक पहुंच गया है. बीते 45 दिनों में राजधानी में डेंगू के 950 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 के बाद से राजधानी में एक जनवरी से 28 सितंबर के दौरान डेंगू की यह सबसे अधिक संख्या है. 

एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए. इस साल डेंगू से अब तक किसी की मौत का मामला दर्ज नहीं हुआ है. 

राजधानी में 2015 में डेंगू के सिर्फ अक्टूबर महीने में 10,600 मामले दर्ज हुए थे. 1996 के बाद से यह दिल्ली में सबसे खराब आंकड़ा था. 

दिल्ली में मलेरिया, चिकनगुनिया के मामले भी बढ़े

एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पांच अक्टूबर तक मलेरिया के 153 मामले और चिकनगुनिया के 28 मामले दर्ज हुए हैं.ऐसे में डेंगू को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी में लगातार पैर पसार रहे डेंगू को लेकर केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग और एमसीडी सहित तमाम संबंधित विभागों के साथ बैठक कर एक पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है.

इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर अपने इलाकों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार भी जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक कर रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement