Advertisement

दिल्ली के खजूरी खास में खेलते समय नाले में गिरा 3 वर्षीय मासूम, हुई मौत

दिल्ली के खजूरी खास में एक 3 साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. फिलहाल पुलिस ने जांच करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

दिल्ली के खजूरी खास में एक 3 साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई. बताया जाता है कि मासूम घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान नाले में गिर गया. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद मासूम को पुलिस जेपीसी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने बताया कि एक 3 वर्षीय मासूम के नाले में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मासूम को नाले से निकलवाया गया. इसके बाद अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: UP: 'इकलौता बेटा मेरे सामने ही चला गया' कार की ऑटोमैटिक विंडो में गर्दन फंसने से मासूम की मौत

हादसा 21 मार्च दोपहर 1 बजकर 39 मिनट का है. नाला खुला हुआ था. ऐसे में मासूम खेलने के दौरान नाले में गिर गया. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. इधर, मासूम के परिजनों ने नाले के खुले होने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement