Advertisement

'CM आवास खाली करेंगे अरविंद केजरीवाल, जल्द तय होगा नया ठिकाना', AAP सांसद संजय सिंह बोले

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी 2 साल से अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारी कहा और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए. कोई मोटी चमड़ी वाला नेता होता, तो कुर्सी से चिपका होता."

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल सीएम हाउस खाली कर देंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं, इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल ने सुविधाएं छोड़ने की बात कही है." उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली की जनता गुस्से में है, लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत थी.

Advertisement

'कोई मोटी चमड़ी वाला नेता...'

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी 2 साल से अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारी कहा और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए. कोई मोटी चमड़ी वाला नेता होता, तो कुर्सी से चिपका होता. उन्होंने आगे कहा कि जिस मामले में जमानत मिलना नामुमकिन होता है, उसमें अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है.

संजय सिंह ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी फ्री बिजली-पानी की सुविधा बंद कर देगी.

दिल्ली की नई मुख्मंत्रीं होंगी आतिशी

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया है. मंगलवार को पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में आतिशी को सीएम बनाने का फैसला लिया गया. अब दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा और उन्हें सरकारी सीएम हाउस खाली करना होगा. मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया. विधायक, मंत्री और फिर आज सीएम बनाया. मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया. खुश भी हूं दुखी भी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement