Advertisement

दिल्ली के खराब मौसम का हवाई मार्ग पर बुरा असर, 15 फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट

एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता की वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं, जो हाई पॉल्यूशन लेवल से भी जूझ रही है.

दिल्ली प्रदूषण (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली प्रदूषण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:09 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आस-पास के इलाकों में मौसम के खराब होने के साथ बढ़ते प्रदूषण का असर हवाई मार्ग पर भी पड़ा है. एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन प्रभावित हुआ और सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 15 फ्लाइट्स का डायवर्ट की गईं और 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं. 

Advertisement

एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता की वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं, जो हाई पॉल्यूशन लेवल से भी जूझ रही है.

13 फ्लाइट्स जयपुर की तरफ मोड़ी गईं

अधिकारी ने बताया कि 15 फ्लाइट्स में से 13 को जयपुर और एक-एक को देहरादून और लखनऊ की ओर मोड़ा गया.  ये फ्लाइट्स सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच बदली गईं. कुछ पायलट्स को कैट III संचालन के लिए ट्रेनिंग नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.

मोटे तौर पर, कैट III ट्रेन्ड पायलट्स को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है. अधिकारी ने यह भी बताया कि खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनना', दिल्ली प्रदूषण के मुद्दे पर SC में बोलीं एमिकस क्यूरी

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी है. सभी फ्लाइंट्स ऑपरेशन मौजूदा वक्त में सामान्य हैं." DIAL इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन करता है, जो हर रोज करीब 1,400 फ्लाइट्स की आवाजाही को संभालता है.

इसने यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से कॉन्टैक्ट करने की सलाह भी दी. एयर इंडिया ने सोमवार दोपहर को एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में खराब विजिबिलिटी की वजह से आज दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो रहा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि स्लो ट्रैफिक की वजह से आपकी आवाजाही में देरी हो सकती है."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement