Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक! एयरफील्ड में घुसा शख्स, पायलट की शिकायत पर CISF ने पकड़ा

एयर इंडिया के एक पायलट ने रात करीब 11.30 बजे एक घुसपैठिए को देखे जाने की जानकारी दी. इस दौरान विमान सुरक्षित लैंडिंग के बाद पार्किंग बे में ले जाया जा रहा था. " “एयर इंडिया के एक पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सूचना दी कि एक आदमी टैक्सिंग के दौरान विमान के सामने से गुजर गया है.

IGI एयरपोर्ट में सामने आई सुरक्षा चूक (फाइल फोटो) IGI एयरपोर्ट में सामने आई सुरक्षा चूक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

गणतंत्र दिवस समारोह के एक दिन बाद, दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. सामने आया है कि,  एक घुसपैठिया हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया. 27 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में हुई इस चूक ने बड़ी चिंता पैदा कर दी और अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए तुरंत सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

रात 11:30 बजे दिखा घुसपैठिया
हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, "एयर इंडिया के एक पायलट ने रात करीब 11.30 बजे एक घुसपैठिए को देखे जाने की जानकारी दी. इस दौरान विमान सुरक्षित लैंडिंग के बाद पार्किंग बे में ले जाया जा रहा था. " “एयर इंडिया के एक पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सूचना दी कि एक आदमी टैक्सिंग के दौरान विमान के सामने से गुजर गया है. एटीसी ने तुरंत एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को सतर्क कर दिया, जिसके बाद सीआईएसएफ ने त्वरित कार्रवाई की.

नशे का आदी है आरोपी
CISF ने घुसपैठिए को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. इस बारे में हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी. ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा, "आरोपी को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्राथमिक जांच से पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है."

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा, "हवाई अड्डे की सुरक्षा सीआईएसएफ और डायल के अधीन है. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में कोई चूक नहीं है. " गणतंत्र दिवस और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते खासतौर पर हाई अलर्ट पर दिल्ली का एयरपोर्ट घुसपैठिए की घटना से खलबली मच गई. इससे सुरक्षा और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई. इस मामले को लेकर एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है, और स्थिति से निपटने के लिए जांच चल रही है.

घटना को लेकर गंभीर हैं अफसर
सूत्रों ने कहा, "अधिकारियों ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है, इसे बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है. सक्रिय हवाई क्षेत्र में घुसपैठियों के अनधिकृत प्रवेश के संबंध में सीआईएसएफ, हवाईअड्डा पुलिस और डीआईएएल ने अभी तक तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है. सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण इस महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई हवाई अड्डे (90 लाख) और इंडिगो (1.2 करोड़) पर भारी जुर्माना लगाया है, यह घटना तब सामने आई थी जब यात्रियों को हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में खुले में बैठाकर खाना खाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement