Advertisement

न्यू ईयर की रात मुंबई में 18 हजार तो दिल्ली में कटे 4500 चालान, पिछले साल से 34% बढ़े ड्रंक ड्राइविंग के केस

न्यू ईयर की शाम दिल्ली और मुंबई में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए. एक तरफ लोग यातायात नियमों को तोड़ते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी धड़ाधड़ा लोगों के चालान काटते रहे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दीपेश त्रिपाठी/दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

न्यू ईयर पर लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं. न सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली बल्कि आर्थिक राजधानी मुंबई में भी नए साल के दिए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आए हैं. इस मामले में मुंबई ने तो दिल्ली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में जहां नए साल की रात 4,500 चालान काटे गए तो वहीं मुंबई में करीब 18,000 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया.

Advertisement

नए साल के मौके पर मुंबई में कुल 17,800 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले इन लोगों पर कुल 89,19,750 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया. दिल्ली की बात की जाए तो यहां काटे गए 4,500 से ज्यादा चालान में 558 चालान नशे में गाड़ी चलाने के थे. ये पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा हैं.

मुंबई में ड्रिंक एंड ड्राइव के 558 मामले

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने बताया कि इस साल नये साल के जश्न के दौरान कोई घातक दुर्घटना नहीं हुई. आंकड़ों के मुताबिक इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 558 वाहन चालकों पर मुकदमा चलाया गया, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 वाहन चालकों पर मुकदमा चलाया गया. ड्रिंक एंड ड्राइव के अलावा 205 मामले गलत साइड से वाहन चलाने के 35 मामले ओवरलोडिंग के तथा 648 मामले बिना हेलमेट के वाहन चलाने के लिए शामिल हैं.

Advertisement

मुंबई: किस मामले में काटे कितने चालान

यातायात के प्रवाह में बाधा डालने पर 2893, बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1923, कहीं चलने से इनकार करने पर टैक्सी चालकों के 1976, सिग्नल जंप करने के 1731, नो एंट्री में गाड़ी चलाने के 868, तय गति से तेज गाड़ी चलाने के 842, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के 581, स्टॉप लाइन से पहले गाड़ी न रोकने के 440, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने के 432, बिना यूनिफॉर्म गाड़ी चलाने के 200, ड्रिंक एंड ड्राइव के 153, ट्रिपलिंग के 123, ड्राइव करते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के 109, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के 40, तेज हॉर्न चलाने के 20, खतरनाक ड्राइविंग के 2 और दूसरे एक्ट के 5467 मामले दर्ज किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement