Advertisement

Delhi Chunav Parinam 2025 Live: 'जिसने भी लूटा है, उसे लौटाना पड़ेगा...', केजरीवाल सरकार पर पीएम मोदी का हमला

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 फरवरी 2025, 9:26 PM IST

Delhi Election Results 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है. जबकि बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. राजधानी में 5 फरवरी को वोट डाले गए. EC के मुताबिक कुल 60.54 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Delhi Election Results 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें जीतना जरूरी है.

बीजेपी के 'कमल' ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. आम आदमी पार्टी की 'झाड़ू' पिछड़ गई है. उसे सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना होगा. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट गई है. दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी.

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. सितंबर 2024 से आतिशी सीएम हैं. इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं. दिल्ली में बीजेपी ने 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी. राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.

चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में गए, माला पहनना शुरू किया, उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है. 

Delhi Election 2025 Results और पुराने नतीजों का कंपेरिजन यहां देखें 

9:26 PM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी ने 48 तो AAP ने 22 सीटें जीतीं, EC ने जारी किया फाइनल डेटा

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत का परचम फहराया है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई.

7:32 PM (2 सप्ताह पहले)

कांग्रेस ने 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश कीः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में जाना, माला पहनना , उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है. दिल्ली में इंडी गठबंधन के ही दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस को उसकी हैसियत बताने की कोशिश की. पूरा इंडिया गठबंधन दिल्ली में पैर रखकर उतरा था, आपने देखा कि क्या हाल हुआ. वो कांग्रेस को रोकने में तो सफल रहे लेकिन आप-दा बचाने में सफल नहीं हो पाए, कांग्रेस का हाथ थामने वाले इसलिए भी नाकामयाब हो रहे हैं, ये कांग्रेस वो नहीं है जो आजादी के वक्त थी, आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रहे हैं. ये देश में अराजकता लाने की भाषा बोलती है, दिल्ली में आप-दा भी कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच को आगे बढ़ाने की भाषा बोल रही थी. 
 

7:31 PM (2 सप्ताह पहले)

कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी हैः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को भी बड़ा संदेश दिया है, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है, देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते फिर रहे हैं, सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है, पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, ये खुद भी डूबती है अपने साथियों को भी डुबेती है. ये एक-एक कर अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. आज तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके की भाषा बोलती है, कांग्रेस ही जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी सहयोगी आरजेडी की जमीन खाने में जुट गई है. यही हाल जम्मू-कश्मीर और बंगाल में किया है आज ये साफ हो गया कि जो भी कांग्रेस का हाथ एक बार थामता है उसका बंटाधार तय है. 
 

7:30 PM (2 सप्ताह पहले)

'आप-दा' वालों ने लोगों की आस्था को कुचलाः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली की 'आप-दा' वालों ने लोगों की आस्था और भावनाओं को पैरों तले कुचला. हरियाणा के लोगों पर बड़ा आरोप लगाया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है, समय कितना ही क्यों न जाए, लेकिन संकल्प मजबूत है तो यमुना की सफाई कर दिखाएंगे, मां यमुना की सफाई के लिए पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. ये 'आप-दा'वाले ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. मैं आज अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था, वह काफी समय से उन 'आप-दा' वालों की कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे हैं. आज उन्हें भी इस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी, जिस पार्टी का जन्म ही करप्शन के खिलाफ आंदोलन से हुआ हो वही करप्शन में लिप्त हो गई. जो खुद को ईमानकारी का सर्टिफिकेट देते थे वो खुद भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अंहाकर इतना कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब 'आप-दा' वाले शीशमहल बना रहे थे. इन 'आप-दा' वालों ने अपने घोटाले को छुपाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाईं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी, जिसने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा.
 

Advertisement
7:15 PM (2 सप्ताह पहले)

नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दियाः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है. मैं दिल्ली की नारी शक्ति से कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे. टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर औऱ प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता त्रस्त थी, अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएगी, पहली बार दिल्ली-एनसीआर के प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी औऱ हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है. हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में युवाओं को तरक्की के नए अवसर मिलें. आज देश तेजी से शहरीकरण की ओऱ बढ़ रहा है, पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा. दिल्ली भारत का गेटवे है. इसलिए इसे बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए. 
 

7:08 PM (2 सप्ताह पहले)

जहां एनडीए है वहां सुशासन हैः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में बीजेपी का पूर्ण शासन देखेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. ये नतीजों से पता चल रहा है. हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में इतिहास रच दिया. दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है ये मिनी इंडिया है. मैं दिल्ली में जहां भी गया, वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार-विश्वास की नई ताकत दे दी. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति औऱ टकराव ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है, आज दिल्ली के विकास के सामने से बड़ी रुकावट दिल्लीवालों ने दूर कर दी है. इन 'आप-दा' वालों ने झुग्गीवालों को घर देने से रोका, अब दिल्ली ने साफ संदेश दिया है. देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है.


 

6:54 PM (2 सप्ताह पहले)

जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गयाः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार-विश्वास हम सभी पर कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके दिखाएगी. ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने 'आप-दा' को बाहर कर दिया. दिल्ली का जनादेश आ गया है. आज अहंकार, अराजकता की हार हुई है. दिल्लीवालों को 'आप-दा' से मुक्ति का सुकून है. दिल्ली की असली मालिक जनता ही है, ये साफ हो गया है. जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया है. जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए झूठ औऱ फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे दिल्ली की जनता ने कभी निराश नहीं किया. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सात सीटों पर जीत दिलाई. 
 

6:48 PM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दियाः पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत यमुना मैया के जयकारे से की. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.
 

6:44 PM (2 सप्ताह पहले)

जनादेश से कट्टर बेईमान नेता को मुंहतोड़ जवाब मिला

Posted by :- Hemant Pathak

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले राजनीति होती थी कि लोकलुभावन भाषण दो, और बाद में भूल जाओ लेकिन पीएम मोदी राजनीति में बदलाव लाए. जो कहा था वो किया, जो नहीं कहा, वो भी कर दिखाया. लोगों की जुबान पर ये बात चढ़ी की मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव कट्टर बेईमान नेता और कट्टर बेईमान पार्टी को संदेश देने वाला है. जिसने कहा था कि हम कूड़ा खत्म कर देंगे, उन्होंने घर-घर के सामने कूड़े के ढेर लगा दिए., जो शिक्षा के नाम पर लोगों को छलते थे उन्होंने दिल्ली में दो तिहाई बच्चों को साइंस की पढ़ाई से वंचित रखा, जो अच्छी सड़कों की बात करते थे उन्होंने लोगों के गड्ढों में चलने को मजबूर किया. ऐसी पार्टी को जनता ने घर बिठा दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की फैक्ट्री है, ये 'आप-दा' करप्शन के नए-नए तरीके निकालने वाली पार्टी है. जो कट्टर ईमानदार बोलते थे वो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. इनके नेता जेल की हवा खाकर आए हैं. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जीरो का जीरो है. 
 

Advertisement
6:37 PM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैंः जेपी नड्डा

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया. साथ ही दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. इसके चलते हमने इतिहास रच दिया है, साथ ही कहा कि जनता ने पहले लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई. इसके बाद विधानसभा चुनाव में 48 सीटें हमारी झोली में डाल दीं. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैं. 

6:24 PM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 
 

6:00 PM (2 सप्ताह पहले)

मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- केजरीवाल ने सबकुछ बर्बाद कर दिया

Posted by :- Kishor

राजौरी गार्डन सीट से जीते भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं प्रवेश जी को बधाई देना चाहता हूं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया और दिल्ली की जनता ने इसका जवाब दिया. उन्होंने (लोगों ने) शराब बेचने वालों को कोसा है. चाहे दूषित पानी हो, यमुना नदी हो या हवा, केजरीवाल ने सब कुछ बर्बाद कर दिया."

5:30 PM (2 सप्ताह पहले)

अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे 

Posted by :- Hemant Pathak

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उनसे पहले जेपी नड्डा भी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे, यहां पीएम मोदी का संबोधन होगा. दिल्ली में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई है.

 

4:38 PM (2 सप्ताह पहले)

जनता ने पीएम मोदी के विकास के विजन पर भरोसा जतायाः दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा 

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व, विकास और भरोसे की जीत है. दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के विकास के विजन पर भरोसा जताया है, हम हमेशा जल बोर्ड, शीशमहल, शराब घोटाले, गंदे पानी के भ्रष्टाचार की बात करते थे, लेकिन उन्होंने (AAP) कभी हमें जवाब नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल हमेशा इन मुद्दों से भागते रहे...लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है.
 

Advertisement
4:35 PM (2 सप्ताह पहले)

केजरीवाल अब कभी सत्ता में नहीं लौटेंगेः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Posted by :- Hemant Pathak

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पर गर्व है और हम पार्टी के हर कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है, अरविंद केजरीवाल कभी सत्ता में नहीं लौटेंगे.
 

3:58 PM (2 सप्ताह पहले)

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 4089 वोटों से हारे

Posted by :- Hemant Pathak

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों से हार गए है. 
 

3:57 PM (2 सप्ताह पहले)

'हम छोटी लड़ाइयों को हारकर बड़ी लड़ाइयां जीतते हैं', शिकस्त के बाद बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Hemant Pathak

ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कैंडिडेट शिखा रॉय से हारने पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी समर्थकों, स्वयंसेवकों और दानदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे कहना चाहता हूं कि वे डरें नहीं, निराश न हों. हम इन छोटी-छोटी लड़ाइयों को हारकर बड़ी लड़ाइयां जीतते हैं, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. हम फिर से आगे आएंगे. मुझे लगता है कि एक विधायक के तौर पर हमने अपने लोगों के लिए जो कुछ भी कर सकते थे, किया और हम नतीजों का विश्लेषण करेंगे कि यह नतीजा क्यों आया, क्योंकि मेरे क्षेत्र में आए सभी लोगों ने देखा कि हमारा ग्राफ बहुत ऊंचा था. अप्रूवल रेटिंग बहुत ऊंची थी. यहां तक ​​कि भाजपा के कट्टर समर्थक भी कहते थे कि हम इस बार चुनाव जीतेंगे, लेकिन इस समय इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.
 

3:53 PM (2 सप्ताह पहले)

लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखायाः बांसुरी स्वराज

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली की जीत पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं, लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास दिखाया है. हम सभी लोगों को हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम उनके विश्वास को बरकरार रखेंगे.

3:51 PM (2 सप्ताह पहले)

झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकतीः कैलाश गहलोत

Posted by :- Hemant Pathak

बिजवासन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है. उनके मार्गदर्शन में हमने यह चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा है, यह 2015 वाली AAP और अरविंद केजरीवाल नहीं हैं. दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकती. मुझे यकीन था कि इस बार AAP दिल्ली से जा रही है.
 

Advertisement
3:49 PM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दियाः ज्योतिरादित्य सिंधिया 

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है. दिल्ली की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. पूरा परिणाम जल्द ही सामने आएगा. अब AAP के जाने का समय आ गया है.
 

3:47 PM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी के कार्यकर्ता केजरीवाल के आवास के बाहर जुटे

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली के चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की भी.
 

3:45 PM (2 सप्ताह पहले)

AAP के खिलाफ वोट की गूंज सुनाई दीः जितेंद्र सिंह

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली की जीत पर बीजेपी नेता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट देने की गूंज सुनाई दी है, यह गूंज दिल्ली से आगे बढ़कर पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में भी सुनाई देगी.
 

3:42 PM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली के वोटर्स ने पीएम मोदी के सुशासन में भरोसा दिखायाः स्मृति ईरानी

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली चुनाव में मिली जीत को लेकर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे और शराब घोटाले में आरोपी बन गए और उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी के विकास कार्यों पर भी सवाल उठाए. मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है.

3:36 PM (2 सप्ताह पहले)

केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं आतिशी

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है, 70 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इसी बीच आतिशी आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अऱविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई हैं. 
 

Advertisement
3:06 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: बीजेपी की जीत पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद?

Posted by :- Udit Narayan

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह ऐतिहासिक जीत है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को स्वीकारा है. आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब को नकारा है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए, इससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी फिर से शून्य पर है... वे हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में साफ हो गए, अगली बारी बिहार की है... मिल्कीपुर में भी वे 40 हजार वोटों से पीछे हैं, जनता ने उन्हें जवाब दिया है.

2:48 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: बीजेपी की जीत पर क्या बोले AIMIM नेता?

Posted by :- Udit Narayan

AIMIM  नेता वारिस पठान ने कहा, दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस ने जिता दिया. हमने तो हमेशा से कहा था और आज तो पूरी तरह से साबित हो गया कांग्रेस ही बीजेपी की B टीम है.
 

2:47 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: बाबरपुर से गोपाल राय जीते

Posted by :- Udit Narayan

बाबरपुर सीट से AAP के गोपाल राय चुनाव जीत गए हैं. राय ने BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हराया है. गोपाल को 76192 वोट मिले हैं.

2:33 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  बीजेपी की जीत पर क्या बोले पीएम मोदी?

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.


 

2:27 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: कालकाजी से जीत के बाद क्या बोलीं आतिशी

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, कालकाजी क्षेत्र का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने भरोसा दिखाया. टीम को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मजबूती से काम किया है. दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करती हूं. हालांकि, बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. हम गलत के खिलाफ लड़ते रहेंगे. हमारा संघर्ष कभी खत्म नहीं होगा.

Advertisement
2:25 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: केजरीवाल बोले- बीजेपी को बधाई देता हूं

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में AAP की हार पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं जिस आशा और उम्मीद के साथ लोगों ने वोट दिया, वो उस पर खरा उतरेंगे. हम लोगों ने 10 साल में हर क्षेत्र में काम किया है और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की. दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया है. अब हम विपक्ष का रोल निभाएंगे. हम लोगों के सुख-दुख में काम आएंगे. हम राजनीति में सेवा के लिए आए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की और शानदार चुनाव लड़ा है.

2:15 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: नड्डा से मुलाकात के बाद क्या बोले सचदेवा?

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है. सचदेवा ने कहा, मैं यहां उनका आशीर्वाद लेने आया हूं. क्योंकि उनके मार्गदर्शन के कारण हम जीते हैं. जब उनसे पूछा गया कि सीएम कौन बनने वाला है तो उन्होंने कहा, 'बदलाव का सेहरा मोदी जी के सिर बंधेगा. दिल्ली ने अब विकास और बदलाव का हाथ थाम लिया है. इसका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं और पीएम को जाता है.'
 

2:03 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: AAP के पांच बड़े चेहरे हारे

Posted by :- Udit Narayan

-  अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे.
- मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए.
- ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज हारे.
- राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे.
- शकूर बस्ती सीट से सतेंद्र जैन हारे.
- सोमनाथ भारती मालवीय नगर सीट से हारे.

1:54 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: जीत पर क्या बोले BJP के प्रदेश प्रभारी

Posted by :- Udit Narayan

BJP के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा ने बताया कि 10 दिन के अंदर नए सीएम पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, हमारे पास हर राज्य में सामूहिक नेतृत्व है और जीतने के बाद हमारा कोई भी कार्यकर्ता आगे आकर नेता बन सकता है. अन्य पार्टियों के साथ ऐसा नहीं है. हमारी प्रक्रिया है कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की राय लेते हैं और अंत में यह हमारे संसदीय बोर्ड के पास जाता है, वहां फैसला होता है. इसलिए जो भी विधानसभा में हमारा नेता बनेगा, वह बहुत अच्छा नेता होगा.

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने मुलाकात की थी. उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

1:45 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: 'अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया...'

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली से चुनाव जीते बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं. दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई.

 

Advertisement
1:41 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: 'जनता को गुमराह नहीं कर सकते'

Posted by :- Udit Narayan

गृह मंत्री शाह ने कहा, दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले दिल्ली बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव को हार्दिक बधाई देता हूं. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.

1:38 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: बीजेपी की जीत पर क्या बोले अमित शाह?

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है.

शाह ने कहा, दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है.

1:36 PM (2 सप्ताह पहले)

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज हारे

Posted by :- Udit Narayan

ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी की शिखा राय ने जीत हासिल की है.

1:26 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे सचदेवा

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने बहुमत पार कर लिया है. बीजेपी की 47 सीटों पर बढ़त है. इस बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

1:23 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: जीत के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा?

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है और मैं इसका श्रेय उन्हें और दिल्ली के लोगों को देता हूं. हमें पिछले 10 साल से उनका साथ नहीं मिल पा रहा था. दिल्ली में कोई नहीं हो पा रहा था. अब दिल्ली में जो सरकार बन रही है, वो पीएम मोदी के विजन को लेकर आएगी. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समय दिया. मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं.
 

Advertisement
1:10 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: सोमनाथ भारती भी चुनाव हारे

Posted by :- Udit Narayan

मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'जय श्री राम'.

 

12:58 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते थे और परिणाम यही दर्शाते हैं. जीतने वाले सभी लोगों को बधाई. हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा, इससे सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा.
 

12:56 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे

Posted by :- Udit Narayan

शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं. यहां उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 

CM पिता की विरासत, शिक्षा से राजनीति तक में अव्वल... प्रवेश वर्मा की कहानी जिन्होंने केजरीवाल को हराया

12:51 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: कालकाजी से आतिशी जीतीं

Posted by :- Udit Narayan

कालकाजी सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं. वे इस सीट से दूसरी बार जीती हैं. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है.

12:49 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: AAP दफ्तर में अंदर से लगा ताला

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में AAP को निराशा हार हाथ लगी है. AAP ने अपने पार्टी कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है और अंदर से ताला लगा दिया है. सिर्फ कुछ पार्टी पदाधिकारियों को ही अंदर जाने की अनुमति है. जबकि मीडियाकर्मियों को प्रवेश करने से रोक दिया है.
 

Advertisement
12:48 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: आतिशी 2700 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पिछड़ गए हैं. 11वें राउंड के बाद AAP उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी 2736 वोटों से आगे हो गई हैं.
 

12:47 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: NDA की जीत पर क्या बोले मांझी?

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में NDA की जीत पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. मांझी ने कहा, दिल्ली तो झांकी है. बिहार अभी बाकी है. जय NDA.

12:43 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: मनजिंदर सिरसा चुनाव जीते

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह 2029 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 18190 वोटों से जीत गए हैं. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा दिखाया है. यह हमारे और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी जीत है. वह (पीएम मोदी) शाम को पार्टी मुख्यालय आएंगे.
 

12:38 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: नई दिल्ली सीट से केजरीवाल हारे

Posted by :- Udit Narayan

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की है. केजरीवाल का यह चौथा चुनाव था और वे पहली बार चुनाव हारे हैं. खबर है कि प्रवेश वर्मा की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग चल रही है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है.

 

12:31 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  सिसोदिया बोले- 600 वोट से हार हुई

Posted by :- Udit Narayan

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा,  जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और समान दिया. करीब 600 वोट से पीछे रह गया.
 

Advertisement
12:28 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: दुर्गेश पाठक भी चुनाव हारे

Posted by :- Udit Narayan

राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं, पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से नहीं जुड़ सका. मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा.

12:23 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: जंगपुरा से सिसोदिया हारे

Posted by :- Udit Narayan

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. वे काउंटिंग सेंटर छोड़कर चले गए हैं. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और कालकाजी सीट पर आतिशी भी पीछे चल रही हैं. 

12:17 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: कोंडली से कुलदीप जीते

Posted by :- Udit Narayan

रुझानों के बाद अब नतीजे आने लगे हैं. कोंडली सीट से AAP के कुलदीप कुमार चुनाव जीत गए हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल 1800 वोट से पिछड़ गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बड़ी बढ़त बना ली है.

12:14 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  AAP के दिग्गज नेता पिछड़े

Posted by :- Udit Narayan

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया पिछड़ गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 240 वोटों से आगे हैं. सात राउंड की गिनती हो गई है. तीन राउंड की गिनती बाकी है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और कालकाजी से आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
 

12:10 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  कस्तूरबा नगर में बीजेपी जीती

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में पहला नतीजा आ गया है. कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है. बीजेपी अब तक 46 सीटों पर आगे है. AAP 24 सीटों पर आगे है.
 

Advertisement
11:58 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

Posted by :- Udit Narayan

रुझानों ने बीजेपी नेताओं के चेहरे खिला दिए हैं. पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी के इलाके में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. काउंटिंग सेंटर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता खुशी जाहिर कर रहे हैं.

 

11:53 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: प्रवेश वर्मा 1184 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पिछड़ते दिख रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा अब 1184 वोटों से आगे हो गए हैं. दूसरे नंबर पर केजरीवाल हैं और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं. अब तक 9 राउंड की गिनती हो गई है. यहां 13 राउंड की गिनती होनी है.

11:48 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  जंगपुरा में सिसोदिया आगे

Posted by :- Udit Narayan

जंगपुरा में मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. यहां अब तक पांच राउंड की गिनती हो गई है. कालकाजी में आठवें राउंड के बाद रमेश बिधूड़ी 1911 वोटों से आगे हैं.

11:37 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट पर 9 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे चल रहे हैं. रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है और लिखा, 'दिल्ली में आ रही है बीजेपी'. अब तक बीजेपी 46 और AAP 24 सीटों पर आगे है. कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलते नहीं दिख रही है. 


 

11:29 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: पीएम मोदी 7 बजे BJP दफ्तर जाएंगे

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी शाम 7 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है. कांग्रेस का खाता खुलते नहीं दिख रहा है. 
 

Advertisement
11:22 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: प्रवेश वर्मा 225 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रुझानों में नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. 6 राउंड की गिनती के बाद प्रवेश 225 वोटों से आगे हैं. केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं. रुझानों ने AAP को निराश किया है. केजरीवाल के घर पर सन्नाटा पसरा है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा अब तक ना कोई नेता और ना कोई कार्यकर्ता पहुंचा.
 

11:19 AM (2 सप्ताह पहले)

रुझानों में AAP के खराब प्रदर्शन पर अन्ना हजारे ने केजरीवाल को घेरा

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए. जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है. मैंने उनसे (केजरीवाल) ये सब कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने शराब पर फोकस किया. वह सत्ताबल से खुश थे.
 

11:13 AM (2 सप्ताह पहले)

केजरीवाल वापस तिहाड़ जाएंगे: योगेंद्र चंदोलिया

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली चुनाव के रुझानों पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि केजरीवाल अब वापस तिहाड़ जेल जाएंगे.

10:55 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: केजरीवाल पिछड़े

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक छह राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 300 वोटों से पिछड़ गए हैं. 
 

10:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: रमेश बिधूड़ी आगे

Posted by :- Udit Narayan

कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए है. AAP 29 सीटों पर आगे है.
 

Advertisement
10:46 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है. प्रियंका ने कहा, मुझे जानकारी नहीं है. मैंने अभी तक चेक (चुनावी रुझान) नहीं किया है. वहीं, कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, दिल्ली का जिसने नुकसान किया, हम उनका नुकसान कर रहे हैं. एक घंटे बाद काउंटिंग सेंटर पर वापस आऊंगी.
 

10:35 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: केजरीवाल 223 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक चार राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से हैं. कालकाजी सीट पर चार राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है.
 

10:31 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: जंगपुरा में सिसोदिया आगे

Posted by :- Udit Narayan

जंगपुरा में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 2686 वोट से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है.
 

10:21 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: रुझानों में बीजेपी की सरकार!

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. रुझानों में बीजेपी का कमल लगातार खिल रहा है. बीजेपी ने अब तक 44 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP को झटके पर झटका लग रहे हैं. AAP की 26 सीटों पर बढ़त है.
 

10:08 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  रुझानों में कांटे की टक्कर

Posted by :- Udit Narayan

रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक BJP 39 सीटों पर आगे है. जबकि AAP भी 30 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

Advertisement
10:01 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: ओखला में बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

नजफगढ़ से बीजेपी 4383 वोटों से आगे है. मटियाला सीट से बीजेपी 2862 वोटों से आगे है. उत्तमनगर से बीजेपी 2223 वोटों से आगे है. द्वारका सीट से बीजेपी 1257 वोटों से आगे है. बिजवासन सीट और पालम सीट पर भी बीजेपी आगे है. पटेलनगर में बीजेपी के राजकुमार आनंद आगे हैं. ओखला सीट से लगातार बीजेपी आगे है. पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है.
 

9:58 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज पीछे

Posted by :- Udit Narayan

ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की शिखा राय आगे हैं. मटियाला सीट से बीजेपी के संदीप सहरावत आगे हैं. कोंडली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका गौतम आगे हैं. मादीपुर सीट से बीजेपी के कैलाश गंगवाल आगे हैं. AAP की उम्मीदवार राखी बिरला पीछे हैं. रुझानों में बीजेपी की लहर देखी जा रही है. बीजेपी 45 और AAP 24 सीटों पर बढ़त बनाए है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

9:50 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  जंगपुरा में सिसोदिया भी आगे

Posted by :- Udit Narayan

जंगपुरा सीट पर भी उलटफेर हुआ है. AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. हालांकि, आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं.

9:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  केजरीवाल ने बढ़त बनाई

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट पर मुकाबले में अरविंद केजरीवाल ने वापसी की है. वे पहली बार आगे हैं. 254 वोटों से बढ़त बनाई है. अब तक बीजेपी 46 और AAP 23 सीटों पर आगे है.

9:45 AM (2 सप्ताह पहले)

रुझानों में दिल्ली में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Udit Narayan

चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं. इसमें बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी को 36 सीटों पर आगे है. AAP 16 सीटों पर आगे है.

Advertisement
9:41 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  रोहिणी में बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

रोहिणी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती हो गई है. AAP के प्रदीप मित्तल को 3235, बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को 3187 और कांग्रेस के सुमेश को 177 वोट मिल चुके हैं.

9:38 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: नई दिल्ली में बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट पर वोटों की गिनती जारी है. यहां अब तक 4943 वोटों की गिनती हुई है. केजरीवाल को 2198, प्रवेश वर्मा को 2272 और संदीप दीक्षित को 404 वोट मिले हैं. बीजेपी 74 वोटों से आगे है. रुझानों के बीच AAP नेता संजय सिंह, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं.
 

9:37 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: क्या बोले उमर अब्दुल्ला

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. बीजेपी जबरदस्त बढ़त बनाते दिख रही है. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उमर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, और लड़ो आपस में.


 

9:34 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: रुझानों में बीजेपी की फिफ्टी

Posted by :- Udit Narayan

रुझानों में बीजेपी की फिफ्टी हो गई है. बीजेपी इस समय 50 सीटों पर आगे है. AAP सिर्फ 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, जो रुझान सामने आ रहे हैं, नतीजा भी वही होंगे. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत आम आदमी पार्टी पर फिट बैठती है.
 

9:32 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  सेंट्रल दिल्ली में BJP 4, AAP 1 सीट पर आगे

Posted by :- Udit Narayan

सदर बाजार-बीजेपी-मनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौक-बीजेपी-सतीश जैन
मटिया महल- AAP- आले मोहम्मद इकबाल
बल्लीमारान- बीजेपी- कमल बागरी
करोल बाग- बीजेपी-दुष्यंत गौतम
 

Advertisement
9:30 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  मुस्तफाबाद में बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

मुस्तफाबाद में बीजेपी को अब तक 7747 वोट मिले. जबकि AAP को 2047 और कांग्रेस को 202 वोट मिल चुके हैं. कालकाजी से कांग्रेस की अलका लांबा और AAP की आतिशी लगातार पीछे हैं. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चल रहे हैं. वे 74 वोट से पीछे हैं.

9:27 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: पश्चिमी दिल्ली: बीजेपी 11 और AAP 5 सीटों पर आगे

Posted by :- Udit Narayan

पटेल नगर-  बीजेपी- राज कुमार आनंद
मोती नगर- बीजेपी- हरीश खुराना
मादीपुर- AAP- राखी बिड़ला
नांगलोई जाट- बीजेपी- मनोज कुमार शौकीन
राजौरी गार्डन- बीजेपी- मनजिंदर सिंह सिरसा
हरि नगर- बीजेपी- श्याम शर्मा
तिलक नगर- AAP- जरनैल सिंह
जनक पुरी- बीजेपी- आशीष सूद
विकाश पुरी- AAP- महेंद्र यादव
उत्तम नगर- बीजेपी- पवन शर्मा
द्वारका- बीजेपी- प्रद्युम्न सिंह राजपूत
मटियाला- AAP- आले मोहम्मद इकबाल
नजफगढ़- बीजेपी- नीलम पहलवान
बिजवासन- बीजेपी- कैलाश गहलोत
पालम- AAP- जोगिंदर सोलंकी
दिल्ली कैंट- बीजेपी- भुवन तंवर

9:25 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: बीजेपी किन सीटों पर आगे?

Posted by :- Udit Narayan

1. बवाना में रविंदर इंद्रराज सिंह 2. किराड़ी में बजरंग शुक्ला 3. त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता 4. बल्लीमारान में कमल बागरी 5. मादीपुर में कैलाश गंगवाल 6. द्वारका में परदुयम्न सिंह राजपूत 7. नजफगढ़ में नीलम पहलवान 8. पालम में कुलदीप सोलंकी 9. कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया 10. आरके पुरम में अनिल कुमार शर्मा 11. छतरपुर में करतार सिंह तंवर 12. संगम विहार में चंदन कुमार चौधरी 13. विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा 14. शाहदरा में संजय गोयल 15. करावल नगर में कपिल मिश्रा

9:13 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: ओखला में बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं. जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे हैं. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे हैं. राजेंद्र नगर से AAP के दुर्गेश पाठक आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 44 सीटों पर आगे है. AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए है.

9:05 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में ईवीएम की गिनती होने लगी है. शुरुआती रुझानों में केजरीवाल की झाडू लगातार पिछड़ रही है. जबकि बीजेपी का कमल निर्णायक बढ़त बना रहा है. केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी इस समय 43 सीटों पर आगे है. AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता लगातार आगे हैं.

Advertisement
9:01 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  कालकाजी से बिधूड़ी आगे

Posted by :- Udit Narayan

ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है. कालकाजी सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 673 वोटों से आगे हैं. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज लगातार आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 और AAP 25 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

8:59 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी पीछे

Posted by :- Udit Narayan

नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी लगातार पीछे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे हैं. लक्ष्मीनगर से बीजेपी के अभय कुमार वर्मा आगे हैं. आदर्श नगर से AAP के मुकेश गोयल आगे हैं. वजीरपुर सीट से AAP के राजेश गुप्ता आगे हैं.
 

8:52 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  कैलाश गहलोत और कपिल मिश्रा आगे

Posted by :- Udit Narayan

जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार आगे हैं. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं. किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं. नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं. सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं. तिलक नगर से AAP से जरनैल सिंह आगे हैं. बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं.
 

8:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  बीजेपी बहुमत के पार

Posted by :- Udit Narayan

रुझानों में दिल्ली की सत्ता पलटती दिख रही है. बीजेपी बहुमत के पार हो गई है. बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

8:43 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  LJP के उम्मीदवार पीछे

Posted by :- Udit Narayan

तिमारपुर सुरेंद्र पाल आप आगे हैं. विश्वासनगर बीजेपी ओमप्रकाश शर्मा आगे हैं. मालवीयनगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे हैं. बाबरपुर से गोपाल राय आगे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे हैं. देवली से एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार दीपक तंवर पीछे चल रहे हैं.
 

Advertisement
8:42 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  ओखला में बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल 506 वोटों से आगे हैं. सदर बाजार से बीजेपी के मनोज जिंदल और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा आगे हैं. बुराड़ी से AAP के संजय झा आगे हैं. ओखला में बीजेपी के मनीष चौधरी आगे हैं.
 

8:38 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: नई दिल्ली से केजरीवाल पीछे

Posted by :- Udit Narayan

पोस्टल बैलेट में ओखला सीट पर बीजेपी 70 वोट से आगे है. केजरीवाल नई दिल्ली से पीछे हैं. जंगपुर से सिसोदिया पीछे हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे हैं. इस समय बीजेपी 29 सीटों पर आगे है. AAP ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

8:31 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  आधी सीटों के आए रुझान

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. मुकाबला बेहद रोचक होते जा रहा है. BJP 24 सीटों पर आगे है. जबकि AAP ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.

8:25 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: कहां कौन आगे?

Posted by :- Udit Narayan

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं. ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं. सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं. करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं. मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं. राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है. 

8:21 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: पोस्टल बैलेट में केजरीवाल और सिसोदिया पीछे

Posted by :- Udit Narayan

पोस्टल बैलेट की गिनती में केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया तीनों पिछड़ गए हैं. बीजेपी ने अब तक 14 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP 9 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
 

Advertisement
8:18 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: किसने बनाई शुरुआती बढ़त

Posted by :- Udit Narayan

शुरुआती रुझान में बीजेपी 5 सीटों पर आगे है. AAP ने 2 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

8:16 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: AAP के दिग्गज चल रहे हैं पीछे

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे हैं.

8:12 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: बीजेपी 5 सीटों पर आगे

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव का पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना ली है. एक सीट पर AAP आगे देखी जा रही है. दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतगणना चल रही है.

विश्वास नगर विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
 

 

8:08 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और गिनती शुरू होगी. माना जा रहा है कि थोड़ी देर में चुनाव से जुड़े रुझाने आने लगेंगे.

कृष्णा नगर विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...

8:00 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव की काउंटिंग शुरू

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली विधानसभा की काउंटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हुए हैं. कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. AAP और कांग्रेस 70-70, बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. NDA ने एक सीट जदयू और एक सीट LJP (R) को दी है.

गांधीनगर विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
7:54 AM (2 सप्ताह पहले)

'अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई थी'

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की सीएम और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था, बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वो चौथी बार सीएम बनेंगे.

सीमापुरी विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...

7:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: क्या बोले प्रवेश वर्मा?

Posted by :- Udit Narayan

काउंटिंग से पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा कनॉट प्लेस स्थिति हनुमान मंदिर पहुंचे और मत्था टेका. वर्मा ने कहा, सारे दिल्ली वासियों को इंतजार था. आज बीजेपी की सरकार बनेगी. दिल्ली में बहुत अच्छे अच्छे काम करने हैं.

शाहदरा विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...

 

7:37 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  'दिल्ली की जनता जो तय करेगी...'

Posted by :- Udit Narayan

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, मैंने अपना चुनाव अभियान कालका जी के दर्शन के साथ शुरू किया. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.

Rohtas Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: Rohtas Nagar में अबकी कब मतदान हुआ? कितने प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया?


 

7:23 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results:  'दिल्ली में वापसी करेगी बीजेपी'

Posted by :- Udit Narayan

मोती नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा, जिस तरह से हमें लोगों से प्रतिक्रिया मिल रही है, ना सिर्फ मोतीनगर में, बल्कि पूरी दिल्ली में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और उनके सवालों का जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लगा रहा. उनकी कोशिशें विफल हो गई हैं. आज 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में वापसी करेगी.

Seelampur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Seelampur विधानसभा सीट पर कौन जीता था? कौन था दूसरे नंबर पर?
 

7:13 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव नतीजे से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मंदिर में जाकर पूजा की. उन्होंने कहा, जनता जिसका समर्थन करती है, वो चुनाव जीतता है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों की सेवा की है. केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे.
Ghonda, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Ghonda विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

 

Advertisement
7:08 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: मां कालका का आशीर्वाद लेने पहुंचीं शिखा राय

Posted by :- Udit Narayan

काउंटिंग से पहले पटेल नगर से AAP उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा, हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. AAP दिल्ली में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहीं, बीजेपी नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, जिस तरह से देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में 'कमल' खिलेगा. उन्होंने AAP  को लेकर कहा, कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों के मूड को दिखाते हैं. इसी तरह, ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने नतीजे से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.
Babarpur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Babarpur विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?

 

6:53 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: काउंटिंग सेंटर्स पर पहुंचने लगे हैं पोलिंग एजेंट

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में आज नतीजे का दिन है. काउंटिंग सेंटर्स पर पोलिंग एजेंट का पहुंचना शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर पहुंच गए हैं.

Gokalpur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछली बार के मुकाबले इस बार कैसा रहा वोटिंग पर्सेंटेज? यहां जानें आंकड़े

 

6:43 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली चुनाव में पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है. महिला मतदाताओं ने 60.92% मतदान किया है. जबकि पुरुषों ने 60.21% से ज्यादा मतदान किया है.

Mustafabad, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछली बार के मुकाबले इस बार कैसा रहा वोटिंग पर्सेंटेज? यहां जानें आंकड़े

 

6:39 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi election result 2025: काउंटिंग से पहले क्या बोले सिसोदिया?

Posted by :- Udit Narayan

जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि (AAP) सरकार बनेगी. हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए और भी बहुत काम करना है.

Karawal Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछली बार के मुकाबले इस बार कैसा रहा वोटिंग पर्सेंटेज? यहां जानें आंकड़े
 

6:09 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Election Results: राजधानी की नई दिल्ली सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला है. कारण, यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुकाबला दो पूर्व सीएम के बेटों से हैं. बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित पर दांव लगाया है.

Advertisement
5:59 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: राजधानी की हॉट सीटों पर भी सबकी नजर

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: दिल्ली की हॉट सीटों पर भी लोगों की नजर हैं. नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा जैसी कई सीटें हैं, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है.

5:44 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results 2025: पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान 

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Election Results 2025: पहली बार दिल्ली में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है. चुनाव आयोग का आंकड़़ा कहता है कि 60.21 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया जबकि 60.92 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है. प्रतिशत में देखें तो 0.71 महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया. 2020 में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 0.08% कम मतदान किया था. 

5:38 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results Live: एग्जिट पोल्स में BJP की बन रही सरकार

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Election Results Live: एग्जिट पोल्स कहते हैं कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है. दिल्ली के चुनाव के लिए हुए 13 एग्जिट पोल्स में से 11 के पोल कहते हैं कि इस बार दिल्ली में कमल का फूल खिल सकता है.

5:32 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Vote Counting: मतगणना से पहले कड़ी की गई सुरक्षा

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Election Vote Counting: 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के विभिन्न मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए.

 

5:26 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Results: मतगणना के लिए 5 हजार कर्मी रहेंगे तैनात

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Results: दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो-ऑब्जर्वर और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा.

Advertisement
5:20 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi Election Results: 11 जिलों के 19 केंद्रों पर होगी काउंटिंग

Posted by :- Rahul Chauhan

Delhi Election Results: दिल्ली में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का घेरा है.