Delhi Election Results 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें जीतना जरूरी है.
बीजेपी के 'कमल' ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. आम आदमी पार्टी की 'झाड़ू' पिछड़ गई है. उसे सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना होगा. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट गई है. दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी.
Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. सितंबर 2024 से आतिशी सीएम हैं. इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं. दिल्ली में बीजेपी ने 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी. राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.
चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में गए, माला पहनना शुरू किया, उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है.
Delhi Election 2025 Results और पुराने नतीजों का कंपेरिजन यहां देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत का परचम फहराया है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिर में जाना, माला पहनना , उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर कुछ वोट ले आएंगे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो ये काम भी बंद कर दिया. उन्हें समझ आ गया कि ये बीजेपी का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल गलने वाली नहीं है. दिल्ली में इंडी गठबंधन के ही दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस को उसकी हैसियत बताने की कोशिश की. पूरा इंडिया गठबंधन दिल्ली में पैर रखकर उतरा था, आपने देखा कि क्या हाल हुआ. वो कांग्रेस को रोकने में तो सफल रहे लेकिन आप-दा बचाने में सफल नहीं हो पाए, कांग्रेस का हाथ थामने वाले इसलिए भी नाकामयाब हो रहे हैं, ये कांग्रेस वो नहीं है जो आजादी के वक्त थी, आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रहे हैं. ये देश में अराजकता लाने की भाषा बोलती है, दिल्ली में आप-दा भी कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच को आगे बढ़ाने की भाषा बोल रही थी.
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को भी बड़ा संदेश दिया है, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है, देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते फिर रहे हैं, सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है, पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, ये खुद भी डूबती है अपने साथियों को भी डुबेती है. ये एक-एक कर अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. आज तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके की भाषा बोलती है, कांग्रेस ही जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी सहयोगी आरजेडी की जमीन खाने में जुट गई है. यही हाल जम्मू-कश्मीर और बंगाल में किया है आज ये साफ हो गया कि जो भी कांग्रेस का हाथ एक बार थामता है उसका बंटाधार तय है.
दिल्ली की 'आप-दा' वालों ने लोगों की आस्था और भावनाओं को पैरों तले कुचला. हरियाणा के लोगों पर बड़ा आरोप लगाया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है, समय कितना ही क्यों न जाए, लेकिन संकल्प मजबूत है तो यमुना की सफाई कर दिखाएंगे, मां यमुना की सफाई के लिए पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. ये 'आप-दा'वाले ये कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. मैं आज अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था, वह काफी समय से उन 'आप-दा' वालों की कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे हैं. आज उन्हें भी इस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी, जिस पार्टी का जन्म ही करप्शन के खिलाफ आंदोलन से हुआ हो वही करप्शन में लिप्त हो गई. जो खुद को ईमानकारी का सर्टिफिकेट देते थे वो खुद भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अंहाकर इतना कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब 'आप-दा' वाले शीशमहल बना रहे थे. इन 'आप-दा' वालों ने अपने घोटाले को छुपाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाईं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी, जिसने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है. मैं दिल्ली की नारी शक्ति से कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे. टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर औऱ प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता त्रस्त थी, अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएगी, पहली बार दिल्ली-एनसीआर के प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी औऱ हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है. हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में युवाओं को तरक्की के नए अवसर मिलें. आज देश तेजी से शहरीकरण की ओऱ बढ़ रहा है, पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा. दिल्ली भारत का गेटवे है. इसलिए इसे बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में बीजेपी का पूर्ण शासन देखेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. ये नतीजों से पता चल रहा है. हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में इतिहास रच दिया. दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है ये मिनी इंडिया है. मैं दिल्ली में जहां भी गया, वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार-विश्वास की नई ताकत दे दी. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति औऱ टकराव ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है, आज दिल्ली के विकास के सामने से बड़ी रुकावट दिल्लीवालों ने दूर कर दी है. इन 'आप-दा' वालों ने झुग्गीवालों को घर देने से रोका, अब दिल्ली ने साफ संदेश दिया है. देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार-विश्वास हम सभी पर कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके दिखाएगी. ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने 'आप-दा' को बाहर कर दिया. दिल्ली का जनादेश आ गया है. आज अहंकार, अराजकता की हार हुई है. दिल्लीवालों को 'आप-दा' से मुक्ति का सुकून है. दिल्ली की असली मालिक जनता ही है, ये साफ हो गया है. जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया है. जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए झूठ औऱ फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे दिल्ली की जनता ने कभी निराश नहीं किया. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सात सीटों पर जीत दिलाई.
दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत यमुना मैया के जयकारे से की. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले राजनीति होती थी कि लोकलुभावन भाषण दो, और बाद में भूल जाओ लेकिन पीएम मोदी राजनीति में बदलाव लाए. जो कहा था वो किया, जो नहीं कहा, वो भी कर दिखाया. लोगों की जुबान पर ये बात चढ़ी की मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव कट्टर बेईमान नेता और कट्टर बेईमान पार्टी को संदेश देने वाला है. जिसने कहा था कि हम कूड़ा खत्म कर देंगे, उन्होंने घर-घर के सामने कूड़े के ढेर लगा दिए., जो शिक्षा के नाम पर लोगों को छलते थे उन्होंने दिल्ली में दो तिहाई बच्चों को साइंस की पढ़ाई से वंचित रखा, जो अच्छी सड़कों की बात करते थे उन्होंने लोगों के गड्ढों में चलने को मजबूर किया. ऐसी पार्टी को जनता ने घर बिठा दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की फैक्ट्री है, ये 'आप-दा' करप्शन के नए-नए तरीके निकालने वाली पार्टी है. जो कट्टर ईमानदार बोलते थे वो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. इनके नेता जेल की हवा खाकर आए हैं. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जीरो का जीरो है.
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया. साथ ही दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. इसके चलते हमने इतिहास रच दिया है, साथ ही कहा कि जनता ने पहले लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई. इसके बाद विधानसभा चुनाव में 48 सीटें हमारी झोली में डाल दीं. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
राजौरी गार्डन सीट से जीते भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं प्रवेश जी को बधाई देना चाहता हूं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया और दिल्ली की जनता ने इसका जवाब दिया. उन्होंने (लोगों ने) शराब बेचने वालों को कोसा है. चाहे दूषित पानी हो, यमुना नदी हो या हवा, केजरीवाल ने सब कुछ बर्बाद कर दिया."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उनसे पहले जेपी नड्डा भी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे, यहां पीएम मोदी का संबोधन होगा. दिल्ली में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व, विकास और भरोसे की जीत है. दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के विकास के विजन पर भरोसा जताया है, हम हमेशा जल बोर्ड, शीशमहल, शराब घोटाले, गंदे पानी के भ्रष्टाचार की बात करते थे, लेकिन उन्होंने (AAP) कभी हमें जवाब नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल हमेशा इन मुद्दों से भागते रहे...लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पर गर्व है और हम पार्टी के हर कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है, अरविंद केजरीवाल कभी सत्ता में नहीं लौटेंगे.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों से हार गए है.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कैंडिडेट शिखा रॉय से हारने पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी समर्थकों, स्वयंसेवकों और दानदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे कहना चाहता हूं कि वे डरें नहीं, निराश न हों. हम इन छोटी-छोटी लड़ाइयों को हारकर बड़ी लड़ाइयां जीतते हैं, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. हम फिर से आगे आएंगे. मुझे लगता है कि एक विधायक के तौर पर हमने अपने लोगों के लिए जो कुछ भी कर सकते थे, किया और हम नतीजों का विश्लेषण करेंगे कि यह नतीजा क्यों आया, क्योंकि मेरे क्षेत्र में आए सभी लोगों ने देखा कि हमारा ग्राफ बहुत ऊंचा था. अप्रूवल रेटिंग बहुत ऊंची थी. यहां तक कि भाजपा के कट्टर समर्थक भी कहते थे कि हम इस बार चुनाव जीतेंगे, लेकिन इस समय इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.
दिल्ली की जीत पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं, लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास दिखाया है. हम सभी लोगों को हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम उनके विश्वास को बरकरार रखेंगे.
बिजवासन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है. उनके मार्गदर्शन में हमने यह चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा है, यह 2015 वाली AAP और अरविंद केजरीवाल नहीं हैं. दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकती. मुझे यकीन था कि इस बार AAP दिल्ली से जा रही है.
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है. दिल्ली की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. पूरा परिणाम जल्द ही सामने आएगा. अब AAP के जाने का समय आ गया है.
दिल्ली के चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की भी.
दिल्ली की जीत पर बीजेपी नेता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट देने की गूंज सुनाई दी है, यह गूंज दिल्ली से आगे बढ़कर पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में भी सुनाई देगी.
दिल्ली चुनाव में मिली जीत को लेकर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे और शराब घोटाले में आरोपी बन गए और उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी के विकास कार्यों पर भी सवाल उठाए. मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है.
दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है, 70 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इसी बीच आतिशी आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अऱविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई हैं.
BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह ऐतिहासिक जीत है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को स्वीकारा है. आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब को नकारा है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए, इससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी फिर से शून्य पर है... वे हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में साफ हो गए, अगली बारी बिहार की है... मिल्कीपुर में भी वे 40 हजार वोटों से पीछे हैं, जनता ने उन्हें जवाब दिया है.
AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस ने जिता दिया. हमने तो हमेशा से कहा था और आज तो पूरी तरह से साबित हो गया कांग्रेस ही बीजेपी की B टीम है.
बाबरपुर सीट से AAP के गोपाल राय चुनाव जीत गए हैं. राय ने BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हराया है. गोपाल को 76192 वोट मिले हैं.
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, कालकाजी क्षेत्र का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने भरोसा दिखाया. टीम को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मजबूती से काम किया है. दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करती हूं. हालांकि, बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. हम गलत के खिलाफ लड़ते रहेंगे. हमारा संघर्ष कभी खत्म नहीं होगा.
दिल्ली में AAP की हार पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं जिस आशा और उम्मीद के साथ लोगों ने वोट दिया, वो उस पर खरा उतरेंगे. हम लोगों ने 10 साल में हर क्षेत्र में काम किया है और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की. दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया है. अब हम विपक्ष का रोल निभाएंगे. हम लोगों के सुख-दुख में काम आएंगे. हम राजनीति में सेवा के लिए आए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की और शानदार चुनाव लड़ा है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है. सचदेवा ने कहा, मैं यहां उनका आशीर्वाद लेने आया हूं. क्योंकि उनके मार्गदर्शन के कारण हम जीते हैं. जब उनसे पूछा गया कि सीएम कौन बनने वाला है तो उन्होंने कहा, 'बदलाव का सेहरा मोदी जी के सिर बंधेगा. दिल्ली ने अब विकास और बदलाव का हाथ थाम लिया है. इसका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं और पीएम को जाता है.'
- अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे.
- मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए.
- ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज हारे.
- राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे.
- शकूर बस्ती सीट से सतेंद्र जैन हारे.
- सोमनाथ भारती मालवीय नगर सीट से हारे.
BJP के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा ने बताया कि 10 दिन के अंदर नए सीएम पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, हमारे पास हर राज्य में सामूहिक नेतृत्व है और जीतने के बाद हमारा कोई भी कार्यकर्ता आगे आकर नेता बन सकता है. अन्य पार्टियों के साथ ऐसा नहीं है. हमारी प्रक्रिया है कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की राय लेते हैं और अंत में यह हमारे संसदीय बोर्ड के पास जाता है, वहां फैसला होता है. इसलिए जो भी विधानसभा में हमारा नेता बनेगा, वह बहुत अच्छा नेता होगा.
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने मुलाकात की थी. उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
नई दिल्ली से चुनाव जीते बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं. दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई.
गृह मंत्री शाह ने कहा, दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले दिल्ली बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव को हार्दिक बधाई देता हूं. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है.
शाह ने कहा, दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है.
ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी की शिखा राय ने जीत हासिल की है.
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने बहुमत पार कर लिया है. बीजेपी की 47 सीटों पर बढ़त है. इस बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं.
नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है और मैं इसका श्रेय उन्हें और दिल्ली के लोगों को देता हूं. हमें पिछले 10 साल से उनका साथ नहीं मिल पा रहा था. दिल्ली में कोई नहीं हो पा रहा था. अब दिल्ली में जो सरकार बन रही है, वो पीएम मोदी के विजन को लेकर आएगी. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समय दिया. मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं.
मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'जय श्री राम'.
दिल्ली चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते थे और परिणाम यही दर्शाते हैं. जीतने वाले सभी लोगों को बधाई. हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा, इससे सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा.
शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं. यहां उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
कालकाजी सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं. वे इस सीट से दूसरी बार जीती हैं. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है.
दिल्ली चुनाव में AAP को निराशा हार हाथ लगी है. AAP ने अपने पार्टी कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है और अंदर से ताला लगा दिया है. सिर्फ कुछ पार्टी पदाधिकारियों को ही अंदर जाने की अनुमति है. जबकि मीडियाकर्मियों को प्रवेश करने से रोक दिया है.
कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पिछड़ गए हैं. 11वें राउंड के बाद AAP उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी 2736 वोटों से आगे हो गई हैं.
दिल्ली में NDA की जीत पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. मांझी ने कहा, दिल्ली तो झांकी है. बिहार अभी बाकी है. जय NDA.
दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह 2029 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 18190 वोटों से जीत गए हैं. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा दिखाया है. यह हमारे और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी जीत है. वह (पीएम मोदी) शाम को पार्टी मुख्यालय आएंगे.
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की है. केजरीवाल का यह चौथा चुनाव था और वे पहली बार चुनाव हारे हैं. खबर है कि प्रवेश वर्मा की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग चल रही है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है.
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा, जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और समान दिया. करीब 600 वोट से पीछे रह गया.
राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं, पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से नहीं जुड़ सका. मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा.
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. वे काउंटिंग सेंटर छोड़कर चले गए हैं. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और कालकाजी सीट पर आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
रुझानों के बाद अब नतीजे आने लगे हैं. कोंडली सीट से AAP के कुलदीप कुमार चुनाव जीत गए हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल 1800 वोट से पिछड़ गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बड़ी बढ़त बना ली है.
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया पिछड़ गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 240 वोटों से आगे हैं. सात राउंड की गिनती हो गई है. तीन राउंड की गिनती बाकी है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और कालकाजी से आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
दिल्ली चुनाव में पहला नतीजा आ गया है. कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है. बीजेपी अब तक 46 सीटों पर आगे है. AAP 24 सीटों पर आगे है.
रुझानों ने बीजेपी नेताओं के चेहरे खिला दिए हैं. पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी के इलाके में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. काउंटिंग सेंटर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता खुशी जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पिछड़ते दिख रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा अब 1184 वोटों से आगे हो गए हैं. दूसरे नंबर पर केजरीवाल हैं और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं. अब तक 9 राउंड की गिनती हो गई है. यहां 13 राउंड की गिनती होनी है.
जंगपुरा में मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. यहां अब तक पांच राउंड की गिनती हो गई है. कालकाजी में आठवें राउंड के बाद रमेश बिधूड़ी 1911 वोटों से आगे हैं.
नई दिल्ली सीट पर 9 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे चल रहे हैं. रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है और लिखा, 'दिल्ली में आ रही है बीजेपी'. अब तक बीजेपी 46 और AAP 24 सीटों पर आगे है. कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलते नहीं दिख रही है.
पीएम मोदी शाम 7 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है. कांग्रेस का खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
रुझानों में नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. 6 राउंड की गिनती के बाद प्रवेश 225 वोटों से आगे हैं. केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं. रुझानों ने AAP को निराश किया है. केजरीवाल के घर पर सन्नाटा पसरा है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा अब तक ना कोई नेता और ना कोई कार्यकर्ता पहुंचा.
दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए. जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है. मैंने उनसे (केजरीवाल) ये सब कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने शराब पर फोकस किया. वह सत्ताबल से खुश थे.
दिल्ली चुनाव के रुझानों पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि केजरीवाल अब वापस तिहाड़ जेल जाएंगे.
नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक छह राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 300 वोटों से पिछड़ गए हैं.
कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए है. AAP 29 सीटों पर आगे है.
दिल्ली चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है. प्रियंका ने कहा, मुझे जानकारी नहीं है. मैंने अभी तक चेक (चुनावी रुझान) नहीं किया है. वहीं, कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, दिल्ली का जिसने नुकसान किया, हम उनका नुकसान कर रहे हैं. एक घंटे बाद काउंटिंग सेंटर पर वापस आऊंगी.
नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक चार राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से हैं. कालकाजी सीट पर चार राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है.
जंगपुरा में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 2686 वोट से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है.
दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. रुझानों में बीजेपी का कमल लगातार खिल रहा है. बीजेपी ने अब तक 44 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP को झटके पर झटका लग रहे हैं. AAP की 26 सीटों पर बढ़त है.
रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक BJP 39 सीटों पर आगे है. जबकि AAP भी 30 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
नजफगढ़ से बीजेपी 4383 वोटों से आगे है. मटियाला सीट से बीजेपी 2862 वोटों से आगे है. उत्तमनगर से बीजेपी 2223 वोटों से आगे है. द्वारका सीट से बीजेपी 1257 वोटों से आगे है. बिजवासन सीट और पालम सीट पर भी बीजेपी आगे है. पटेलनगर में बीजेपी के राजकुमार आनंद आगे हैं. ओखला सीट से लगातार बीजेपी आगे है. पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है.
ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की शिखा राय आगे हैं. मटियाला सीट से बीजेपी के संदीप सहरावत आगे हैं. कोंडली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका गौतम आगे हैं. मादीपुर सीट से बीजेपी के कैलाश गंगवाल आगे हैं. AAP की उम्मीदवार राखी बिरला पीछे हैं. रुझानों में बीजेपी की लहर देखी जा रही है. बीजेपी 45 और AAP 24 सीटों पर बढ़त बनाए है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
जंगपुरा सीट पर भी उलटफेर हुआ है. AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. हालांकि, आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं.
नई दिल्ली सीट पर मुकाबले में अरविंद केजरीवाल ने वापसी की है. वे पहली बार आगे हैं. 254 वोटों से बढ़त बनाई है. अब तक बीजेपी 46 और AAP 23 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं. इसमें बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी को 36 सीटों पर आगे है. AAP 16 सीटों पर आगे है.
रोहिणी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती हो गई है. AAP के प्रदीप मित्तल को 3235, बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को 3187 और कांग्रेस के सुमेश को 177 वोट मिल चुके हैं.
नई दिल्ली सीट पर वोटों की गिनती जारी है. यहां अब तक 4943 वोटों की गिनती हुई है. केजरीवाल को 2198, प्रवेश वर्मा को 2272 और संदीप दीक्षित को 404 वोट मिले हैं. बीजेपी 74 वोटों से आगे है. रुझानों के बीच AAP नेता संजय सिंह, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं.
दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. बीजेपी जबरदस्त बढ़त बनाते दिख रही है. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उमर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, और लड़ो आपस में.
रुझानों में बीजेपी की फिफ्टी हो गई है. बीजेपी इस समय 50 सीटों पर आगे है. AAP सिर्फ 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, जो रुझान सामने आ रहे हैं, नतीजा भी वही होंगे. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत आम आदमी पार्टी पर फिट बैठती है.
सदर बाजार-बीजेपी-मनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौक-बीजेपी-सतीश जैन
मटिया महल- AAP- आले मोहम्मद इकबाल
बल्लीमारान- बीजेपी- कमल बागरी
करोल बाग- बीजेपी-दुष्यंत गौतम
मुस्तफाबाद में बीजेपी को अब तक 7747 वोट मिले. जबकि AAP को 2047 और कांग्रेस को 202 वोट मिल चुके हैं. कालकाजी से कांग्रेस की अलका लांबा और AAP की आतिशी लगातार पीछे हैं. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चल रहे हैं. वे 74 वोट से पीछे हैं.
पटेल नगर- बीजेपी- राज कुमार आनंद
मोती नगर- बीजेपी- हरीश खुराना
मादीपुर- AAP- राखी बिड़ला
नांगलोई जाट- बीजेपी- मनोज कुमार शौकीन
राजौरी गार्डन- बीजेपी- मनजिंदर सिंह सिरसा
हरि नगर- बीजेपी- श्याम शर्मा
तिलक नगर- AAP- जरनैल सिंह
जनक पुरी- बीजेपी- आशीष सूद
विकाश पुरी- AAP- महेंद्र यादव
उत्तम नगर- बीजेपी- पवन शर्मा
द्वारका- बीजेपी- प्रद्युम्न सिंह राजपूत
मटियाला- AAP- आले मोहम्मद इकबाल
नजफगढ़- बीजेपी- नीलम पहलवान
बिजवासन- बीजेपी- कैलाश गहलोत
पालम- AAP- जोगिंदर सोलंकी
दिल्ली कैंट- बीजेपी- भुवन तंवर
1. बवाना में रविंदर इंद्रराज सिंह 2. किराड़ी में बजरंग शुक्ला 3. त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता 4. बल्लीमारान में कमल बागरी 5. मादीपुर में कैलाश गंगवाल 6. द्वारका में परदुयम्न सिंह राजपूत 7. नजफगढ़ में नीलम पहलवान 8. पालम में कुलदीप सोलंकी 9. कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया 10. आरके पुरम में अनिल कुमार शर्मा 11. छतरपुर में करतार सिंह तंवर 12. संगम विहार में चंदन कुमार चौधरी 13. विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा 14. शाहदरा में संजय गोयल 15. करावल नगर में कपिल मिश्रा
ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं. जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे हैं. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे हैं. राजेंद्र नगर से AAP के दुर्गेश पाठक आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 44 सीटों पर आगे है. AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए है.
दिल्ली चुनाव में ईवीएम की गिनती होने लगी है. शुरुआती रुझानों में केजरीवाल की झाडू लगातार पिछड़ रही है. जबकि बीजेपी का कमल निर्णायक बढ़त बना रहा है. केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी इस समय 43 सीटों पर आगे है. AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता लगातार आगे हैं.
ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है. कालकाजी सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 673 वोटों से आगे हैं. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज लगातार आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 और AAP 25 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी लगातार पीछे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे हैं. लक्ष्मीनगर से बीजेपी के अभय कुमार वर्मा आगे हैं. आदर्श नगर से AAP के मुकेश गोयल आगे हैं. वजीरपुर सीट से AAP के राजेश गुप्ता आगे हैं.
जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार आगे हैं. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं. किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं. नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं. सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं. तिलक नगर से AAP से जरनैल सिंह आगे हैं. बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं.
रुझानों में दिल्ली की सत्ता पलटती दिख रही है. बीजेपी बहुमत के पार हो गई है. बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
तिमारपुर सुरेंद्र पाल आप आगे हैं. विश्वासनगर बीजेपी ओमप्रकाश शर्मा आगे हैं. मालवीयनगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे हैं. बाबरपुर से गोपाल राय आगे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे हैं. देवली से एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार दीपक तंवर पीछे चल रहे हैं.
शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल 506 वोटों से आगे हैं. सदर बाजार से बीजेपी के मनोज जिंदल और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा आगे हैं. बुराड़ी से AAP के संजय झा आगे हैं. ओखला में बीजेपी के मनीष चौधरी आगे हैं.
पोस्टल बैलेट में ओखला सीट पर बीजेपी 70 वोट से आगे है. केजरीवाल नई दिल्ली से पीछे हैं. जंगपुर से सिसोदिया पीछे हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे हैं. इस समय बीजेपी 29 सीटों पर आगे है. AAP ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. मुकाबला बेहद रोचक होते जा रहा है. BJP 24 सीटों पर आगे है. जबकि AAP ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं. ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं. सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं. करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं. मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे हैं. राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है.
पोस्टल बैलेट की गिनती में केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया तीनों पिछड़ गए हैं. बीजेपी ने अब तक 14 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP 9 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
शुरुआती रुझान में बीजेपी 5 सीटों पर आगे है. AAP ने 2 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे हैं.
दिल्ली चुनाव का पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बना ली है. एक सीट पर AAP आगे देखी जा रही है. दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतगणना चल रही है.
विश्वास नगर विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और गिनती शुरू होगी. माना जा रहा है कि थोड़ी देर में चुनाव से जुड़े रुझाने आने लगेंगे.
कृष्णा नगर विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली विधानसभा की काउंटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हुए हैं. कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. AAP और कांग्रेस 70-70, बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. NDA ने एक सीट जदयू और एक सीट LJP (R) को दी है.
गांधीनगर विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली की सीएम और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था, बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वो चौथी बार सीएम बनेंगे.
सीमापुरी विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
काउंटिंग से पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा कनॉट प्लेस स्थिति हनुमान मंदिर पहुंचे और मत्था टेका. वर्मा ने कहा, सारे दिल्ली वासियों को इंतजार था. आज बीजेपी की सरकार बनेगी. दिल्ली में बहुत अच्छे अच्छे काम करने हैं.
शाहदरा विधानसभा सीट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, मैंने अपना चुनाव अभियान कालका जी के दर्शन के साथ शुरू किया. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.
मोती नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा, जिस तरह से हमें लोगों से प्रतिक्रिया मिल रही है, ना सिर्फ मोतीनगर में, बल्कि पूरी दिल्ली में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और उनके सवालों का जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लगा रहा. उनकी कोशिशें विफल हो गई हैं. आज 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में वापसी करेगी.
दिल्ली चुनाव नतीजे से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मंदिर में जाकर पूजा की. उन्होंने कहा, जनता जिसका समर्थन करती है, वो चुनाव जीतता है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों की सेवा की है. केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे.
Ghonda, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Ghonda विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?
काउंटिंग से पहले पटेल नगर से AAP उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा, हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. AAP दिल्ली में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहीं, बीजेपी नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, जिस तरह से देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में 'कमल' खिलेगा. उन्होंने AAP को लेकर कहा, कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों के मूड को दिखाते हैं. इसी तरह, ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने नतीजे से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.
Babarpur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: पिछले चुनाव में Babarpur विधानसभा सीट पर कौन जीता था? काैन था दूसरे नंबर पर?
दिल्ली चुनाव में आज नतीजे का दिन है. काउंटिंग सेंटर्स पर पोलिंग एजेंट का पहुंचना शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली चुनाव में पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है. महिला मतदाताओं ने 60.92% मतदान किया है. जबकि पुरुषों ने 60.21% से ज्यादा मतदान किया है.
जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि (AAP) सरकार बनेगी. हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए और भी बहुत काम करना है.
Delhi Election Results: राजधानी की नई दिल्ली सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला है. कारण, यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुकाबला दो पूर्व सीएम के बेटों से हैं. बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित पर दांव लगाया है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: दिल्ली की हॉट सीटों पर भी लोगों की नजर हैं. नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा जैसी कई सीटें हैं, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है.
Delhi Election Results 2025: पहली बार दिल्ली में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है. चुनाव आयोग का आंकड़़ा कहता है कि 60.21 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया जबकि 60.92 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है. प्रतिशत में देखें तो 0.71 महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया. 2020 में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 0.08% कम मतदान किया था.
Delhi Election Results Live: एग्जिट पोल्स कहते हैं कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है. दिल्ली के चुनाव के लिए हुए 13 एग्जिट पोल्स में से 11 के पोल कहते हैं कि इस बार दिल्ली में कमल का फूल खिल सकता है.
Delhi Election Vote Counting: 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के विभिन्न मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए.
Delhi Results: दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो-ऑब्जर्वर और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा.
Delhi Election Results: दिल्ली में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का घेरा है.