Advertisement

Delhi Election Results 2025 Live Streaming: आज आएगा दिल्ली चुनाव का रिजल्ट, यहां मिलेगी वोट काउंटिंग पर लाइव कवरेज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती आज यानी 8 फरवरी को होगी. ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. आइये जानतें हैं, आप चुनाव से जुड़ा लाइव अपडेट पर कहां देख सकते हैं.

Delhi Election Results 2025 Delhi Election Results 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होने वाली है और किसको हार मजा चखना होगा, इसका फैसला आज (8 फरवरी, 2025) को हो जाएगा. आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और ये चुनावी नतीजे तय कर देंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में जाएगी.

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

When to watch Delhi assembly election result: कब देखें चुनावी नतीजे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती आज यानी 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. दिल्ली में 19 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, कुल 70 स्ट्रांग रूम हैं, जिनसे ईवीएम निकालकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दिल्ली में 3 स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है.

Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें

Where to watch Delhi assembly election result: कहां देखें चुनावी नतीजे?

दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक के यूट्यूब चैनल पर आप चुनावी नतीजों की लाइव करवेज देख सकते हैं. आजतक लाइव टीवी पर भी चुनाव परिणाम का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अलावा भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और उनके रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in के माध्यम से ट्रैक किए जा सकते हैं.

Advertisement

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली चुनाव से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए नीचे क्लिक करें

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा हैं, जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच टक्कर है. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में नई दिल्ली शामिल है, जहां अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा है. अन्य प्रमुख मुकाबलों में कालकाजी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला कांग्रेस की अलका लांबा और भाजपा के रमेश बिधूड़ी से है.

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?

5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद कई एग्जिट पोल्स सामने आए, जिनमें राजधानी में बड़े बदलाव के संकेत दिखे. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को पिछड़ता दिखाया गया है. दिल्ली में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement