Advertisement

दिल्ली की पचास लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना से होगा फायदा, बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने बड़ा बेटा या भाई बनकर ख्याल रखने की कोशिश की है. माताओं और बहनों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. जब महिलाओं के हाथों में पैसा आएगा, तभी वो सशक्त महसूस करेंगी. दिल्ली में अब 18 से अधिक उम्र की महिलाओं को उनके बैंक अकाउंट में एक हजार रुपये मिलेंगे. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

दिल्ली सरकार का 10वां बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया. इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बजट भावुक करने वाला है. हमारे यहां दूर-दूर तक कोई राजनीति में नहीं है. मैं दिल्लीवालों का अहसान सात जन्म में भी पूरा नहीं कर सकता. मेरी कोशिश है कि मेरे माता-पिता, पत्नी, बच्चे की तरह दिल्ली के हर परिवार का ख्याल रखूं. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मैंने बड़ा बेटा या भाई बनकर ख्याल रखने की कोशिश की है. माताओं और बहनों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. जब महिलाओं के हाथों में पैसा आएगा, तभी वो सशक्त महसूस करेंगी. दिल्ली में अब 18 से अधिक उम्र की महिलाओं को उनके बैंक अकाउंट में एक हजार रुपये मिलेंगे. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ईमानदार सरकार है, एक-एक पैसा बचाती है. दूसरी पार्टी वाले नेता सारा पैस खा लेते हैं. लेकिन हमने पैसे बचाए हैं. अपने बेटे और भाई पर आशीर्वाद बनाए रखना. जो महिला सरकारी नौकरी में है, इनकम टैक्स का भुगतान कर रही हैं, पेंशनधारी हैं, उन्हें योजना का लाभ नहीं होगा. हम लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट में लाकर इस योजना को लागू करेंगे. 

पचास लाख महिलाओं को होगा फायदा

केजरीवाल ने कहा कि मेरा अनुमान है कि 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना से दिल्ली की लगभग पचास लाख महिलाओं को लाभ होगा.  महिला सम्मान योजना का फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है. सशक्तिकरण पैसे के जरिए ही संभव है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जिनके पास रोजगार नही है, वे आर्थिक तौर पर दूसरों पर निर्भर है. उन्हें आर्थिक तौर पर मदद देने से वे सशक्त होंगे. 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना है. हमें पता है कि इसके लिए बहुत पैसे की जरूरत है, लेकिन हमने कई सालों से पैसा बचाया है और इस योजना का ऐलान किया है. हालांकि, इस योजना से सरकारी कर्मचारी, टैक्स का भुगतान करने वाले और पेंशन पाने वाली महिलाओं को बाहर रखा गया है. 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग दो लाख करोड़ से ज्यादा टैक्स देते हैं. वो टैक्स देश के अन्य राज्य में बांटते हैं लेकिन दिल्ली को नया पैसा नहीं मिलता. सोने के अंडे देने वाली मुर्गी का गला घोंट दिया है. 

उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के हर परिवार का हिस्सा बनने की कोशिश की. मैंने उनका उस तरह से ख्याल रखने की कोशिश की, जैसे मैं अपने परिवार का रखता हूं. मैंने दिल्ली के हर बच्चे को उसी तरह शिक्षा देने की कोशिश की, जो मैंने अपने बच्चों को दी है.

बता दें कि सोमवार को केजरीवाल सरकार के बजट में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना पेश की गई. इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे. महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण  के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement