Advertisement

Delhi News: राजधानी दिल्ली में तेंदुआ! दिन दहाड़े घर में घुसा, 5 लोगों को किया घायल

दिल्ली में बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने कई लोगों पर हमला भी किया और वो घायल हो गए.

दिल्ली: बुराड़ी के जगतपुर गांव में घुसा तेंदुआ दिल्ली: बुराड़ी के जगतपुर गांव में घुसा तेंदुआ
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने कई लोगों पर हमला भी किया और वो घायल हो गए. गांव में दहशत का माहौल हो जाने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और घटना के बारे में वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई. 

Advertisement
गांव में तेंदुए के घुसने के बाद इकट्ठा हुए लोग

बता दें कि गांव के लोगों ने तेंदुए को एक घर के अंदर कैद कर लिया गया और घायल हुए 4-5 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया.

गांव में तेंदुआ आने के बाद पहुंची पुलिस

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में तेंदुआ दिखने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की घटनाए सामने आती रही हैं. पिछले साल दिसंबर में राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में तेंदुआ देखा गया था. तेंदुआ देखे जाने के बाद तुंरत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर तेंदुए के पैरों के निशान देकर वन विभाग ने तेंदुए की पुष्टी की. 

बता दें कि दिल्ली के रिहायसी इलाकों में तेंदुए का देखा जाना बेहद चिंता का विषय है. तेंदुए ने अभी तक किसी इंसाना को नुकसान नहीं पहुंचाया है. वन विभाग पूरी सतर्कता के साथ तेंदुए को पकड़ने में लगा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कमरे में बैठकर मोबाइल गेम खेल रहे 10 साल के बच्चे की सूझबूझ से पकड़ा गया तेंदुआ, वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम

दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा था तेंदुआ

पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाका सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी. साथ ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी पहुंच गई है. 40 लोगों की टीम जंगल के अंदर दो जाल लगाकर कई घंटों से तेंदुआ को पकड़ने में लगी है. 

जानकारी के मुताबिक, लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ सैनिक फार्म के पास वाले जंगल में घुस गया. तेंदुआ जो देखा गया था, वह 80 से 90 किलो वाला फुल साइज वजन वाला है. फिलहाल, हमरी टीम जंगल के अंदर दो जाल लगाकर तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

बिल्ली का बच्चा समझकर बगीचे में घुमाया

बुराड़ी मामले के कुछ दिन पहले दिल्ली से सटे मेरठ में एक आम के बाग में तेंदुए के शावक को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ लिया और उसे पकड़कर खेलने लगा. उसे जमीन पर खूब इधर-उधर दौड़ाया. फिर उसके गले में रस्सी बांधकर बगीचे में घुमाया. इसी बीच, जब बगीचे की रखवाली करने वाला शख्स वहां पहुंचा, तो नजारा देख हैरान रह गया. फिर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी और तेंदुए के बच्चे को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement