Advertisement

दिल्ली: CDS अनिल चौहान को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के बाद फैसला

देश के नए चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ (CDS) जनरल अनिल चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. ये फैसला IB की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. उन्होंने 30 सितंबर को बतौर सीडीएस कार्यभार संभाला था.

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

देश के नए चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ (CDS) लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड)  अनिल चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय ने CDS को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. जानकारी के मुताबिक अब उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. ये फैसला IB की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

सेना में 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले अनिल चौहान पिछले साल ही सेवानिवृत हुए थे. उन्होंने 30 सितंबर को बतौर सीडीएस कार्यभार संभाला था. पिछली साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से सीडीएस का पद खाली था. 

Advertisement

CDS जनरल अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने करीब 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव भी है. 

अनिल चौहान ने डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन के प्रभार भी संभाला है. इससे पहले, अधिकारी ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया था. सेना से रिटायर होने के बाद भी उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा. सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement