Advertisement

सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र - इस बार कोरोना से जंग लड़ने वाले डॉक्टरों को मिले भारत रत्न

सीएम केजरीवाल ने लिखा है, देश चाहता है कि इस वर्ष भारत रत्न का सम्मान 'भारतीय डॉक्टरों' को दिया जाए. इससे मेरा तात्पर्य किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है. देश के सभी डॉक्टर्स, नर्स और पैरामैडिक्स के समूह को ये सम्मान मिलना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • केजरीवाल की अपील- नियम इजाजत ना दें तो बदल दें
  • इस वर्ष भारत रत्न का सम्मान 'भारतीय डॉक्टरों' को दिया जाए- सीएम केजरीवाल

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejariwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पीएम मोदी से इस साल भारत रत्न (Bharat Ratna) डॉक्टरों (Doctors) को देने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट (Corona Virus Pandemic) के दौरान लोगों की सेवा कर रहे कई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) की जान चली गई. इस बार भारत रत्न ऐसे डॉक्टरों को दिया जाए. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि अगर नियम इसकी इजाजत नहीं देता है तो कानून बदला जाए और डॉक्टरों को भारत रत्न दिया जाए. डॉक्टरों को शुक्रिया कहने का यह सबसे अच्छा तरीका है. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने लिखा है, देश चाहता है कि इस वर्ष भारत रत्न का सम्मान 'भारतीय डॉक्टरों' को दिया जाए. इससे मेरा तात्पर्य किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है. देश के सभी डॉक्टर्स, नर्स और पैरामैडिक्स के समूह को ये सम्मान मिलना चाहिए.

केजरीवाल ने आगे लिखा है, कोरोना से लड़ते हुए अनेक डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी जान गंवाई, यदि हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करते हैं तो ये उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. लाखों डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की. उन्हें सम्मानित करने और शुक्रिया कहने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है.

क्लिक करें- कोरोनाः वैज्ञानिकों ने चेताया, अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है तीसरी लहर का पीक, लेकिन...
 
केजरीवाल ने अपील करते हुए आगे लिखा है कि यदि नियम किसी समूह को भारत रत्न देने की इजाजत नहीं देते तो मेरा आपसे आग्रह है कि नियमों को बदला जाए. आज सारा देश अपने डॉक्टरों का आभारी है. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने से हर भारतीय को खुशी होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement