Advertisement

'छुट्टी लेकर आओ पहलवानों का साथ दो' जंतर-मंतर से बोले सीएम केजरीवाल

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की और मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. सीएम ने कहा, जिन्हें कंधों पर बैठाना चाहिए था, उन्हें जंतर-मंतर पर धरने पर बैठना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, मुझसे जो बन पड़ेगा मैं पहलवानों का साथ देने के लिए वो करूंगा.

पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंचे सीएम केजरीवाल पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंचे सीएम केजरीवाल
अमित भारद्वाज/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. शुक्रवार को सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस पर पहलवानों ने कहा था कि यह लड़ाई FIR के लिए नहीं थी, बल्कि हमारा लक्ष्य सजा दिलवाना है और कुश्ती के भविष्य को बचाना है. इसी बीच शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर उनके धरना स्थल पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां छुट्टी लेकर आएं और पहलवानों का समर्थन करें. 

Advertisement

भारत माता की जय के नारे लगाए
सीएम अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे के बाद पहलवानों के धरना स्थल जंतर-मंतर पर पहुंचे और इस दौरान उनसे बात की. पहलवानों से मुलाकात के बाद सीएम ने धरना स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. सीएम ने कहा कि, हमारे देश के वो पहलवान, जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया वो एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के नेता ने भारत का नाम  रोशन करने वाली लड़कियों के साथ गलत काम किया है. 

केंद्र सरकार से की ये गुजारिश
जंतर-मंतर पर पहुंच कर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से गुजारिश है कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का बिजली, पानी, और गद्दे न रोके. जिन पहलवानों ने हमारा और हमारे देश का गौरव बढ़ाया, जिन्हें कंधों पर बैठाना चाहिए था, उन्हें जंतर-मंतर पर धरने पर बैठना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, मुझसे जो बन पड़ेगा मैं पहलवानों का साथ देने के लिए वो करूंगा.

Advertisement

सीएम ने कही ये बात
हमारे देश के वो पहलवान, जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया वो एक हफ्ते से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के नेता ने भारत का नाम  रोशन करने वाली लड़कियों के साथ गलत काम किया. कोई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करें तो ऐसे व्यक्ति को फांसी पर लटका देना चाहिए, लेकिन इस मामले में देरी क्यों हो रही है?  उन्होंने कहा कि एक FIR के लिए जंतर-मंतर पर बैठना पड़ रहा है, क्यों? सीएम ने कहा कि समाज में लड़की के लिए खेल में नाम कमाना मुश्किल काम है. इस मुकाम पर पहुंचना नामुमकिन होता है. इन लड़कियों के संघर्ष को सलाम. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो भारत देश से प्यार करता है वो आपके साथ खड़ा है, जो ये चाहता है कि हमारा देश अंतराष्ट्रीय खेल में आगे बढ़े वो आपके साथ है. ओलम्पिक का सपना देखने वाला आपके साथ है. 

छुट्टी लेकर आएं और पहलवानों का साथ दें: सीएम केजरीवाल
इस दौरान सीएम ने एक कहानी सुनाई है. उन्होंने कहा कि '2 दिन पहले बुजुर्ग आए और बोले कि पीएम मोदी ने ठीक नहीं किया. ये लड़कियां दुराचारी के खिलाफ़ सजा देने के लिए संघर्ष कर रही हैं तो मन में सवाल आया कि मोदी जी उस आदमी को क्यों बचा रहे हैं?' सीएम ने कहा कि ये एक बड़ा सवाल है जो सभी के मन में हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, ये जंतर-मंतर बहुत पवित्र जगह है. हम भी यहां से निकले हैं. अन्ना हजारे ने यहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया था. इसलिए मैं आप से अपील करता हूं कि यहां आकर पहलवानों का साथ दीजिए. सीएम ने अपनी इस अपील को दोहराते हुए कहा कि जो भी पहलवानों के साथ है वह छुट्टी लेकर यहां पहुंचे और इनका समर्थन करे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement