Advertisement

Delhi CM Oath Ceremony: रेखा ने रच दिया इतिहास... दिल्ली की चौथी महिला CM के तौर पर ली शपथ, PM मोदी-NDA के बड़े नेता मौजूद

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 फरवरी 2025, 3:26 PM IST

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने रामलीला मैदान में पद की शपथ ली. यह पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापस लौटी है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. 

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने रामलीला मैदान में पद की शपथ ली. यह पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापस लौटी है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. 

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को हराया था. रेखा गुप्ता इस सीट से 29000 से ज्यादा वोटों से जीती थीं. रेखा गुप्ता के साथ  प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज ने भी शपथ ली. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट आप यहां पढ़ सकते हैं. 

12:52 PM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता और कैबिनेट ने की PM मोदी से मुलाकात

Posted by :- Ritu Tomar

शपथ ग्रहण समारोह के बाद रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. 

 

12:38 PM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता की कैबिनेट के मंत्रियों ने भी ली शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. 

ये भी पढ़ेंDelhi Cabinet Ministers: रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा.... इस सीक्वेंस में मंत्रियों ने ली शपथ

12:29 PM (1 सप्ताह पहले)

प्रवेश वर्मा ने भी ली दिल्ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता के बाद पद की शपथ ली. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था.

 

12:27 PM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली की CM पद की शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पद की शपथ दिलाई.

 

Advertisement
12:16 PM (1 सप्ताह पहले)

PM मोदी रामलीला ग्राउंड पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला ग्राउंड पहुंच गए हैं. वह इस समय मंच पर मौजूद हैं और सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

 

12:12 PM (1 सप्ताह पहले)

अमित शाह और जेपी नड्डा भी रामलीला मैदान पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. रामलीला मैदान पहुंचने पर रेखा गुप्ता ने उनका अभिवादन किया. शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा.

 

11:53 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली LG वीके सक्सेना रामलीला मैदान पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां पहुंचने पर रेखा गुप्ता और उनके पति मनीष गुप्ता से मुलाकात की. शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें: विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर का पद

11:39 AM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने एक दूसरे को दी बधाई

Posted by :- Ritu Tomar

रामलीला मैदान में कुछ देर में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने जा रहा है. इससे पहले रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने एक दूसरे को बधाई दी. प्रवेश वर्मा भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें: रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा, जानें इस श्रेणी में कैसी होगी दिल्ली की CM की सुरक्षा
 

11:21 AM (1 सप्ताह पहले)

रामलीला मैदान पहुंचीं रेखा गुप्ता, कुछ ही देर में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Kishor

शपथग्रहण समारोह के लिए रेखा गुप्ता रामलीला मैदान पहुंच गई हैं. उनके अलावा बीजेपी के तमाम विधायक भी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं PM मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताया. मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी..."

दिल्ली की महिलाओं के खाते में इस तारीख से आने लगेंगे 2500 रुपये, CM बनने जा रहीं रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
 

Advertisement
11:08 AM (1 सप्ताह पहले)

 प्रमुख धर्मगुरु और धार्मिक नेता भी मंच पर रहेंगे मौजूद

Posted by :- Kishor

रामलीला ग्राउंड में लोगों का पहुंचना जारी है. इस भव्य समारोह में प्रमुख धर्मगुरुओं और धार्मिक नेताओं को भी न्यौता दिया गया है और इस सभी के लिए रामलीला मैदान के केंद्रीय मंच के ठीक बगल में  एक मंच बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: सियासत में धाकड़... स्टूडेंट पॉलिटिक्स से फैमिली लाइफ तक, देखें रेखा गुप्ता की Photo एल्बम
 

11:02 AM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा

Posted by :- Kishor

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. इसके अलावा रेखा गुप्ता के घर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. शपथ लेते ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी सुरक्षा मिल जाएगी. इसमें 2 PSO राउंड द क्लॉक और 1 एस्कॉर्ट गाड़ी जिसमें सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, तैनात रहेंगे. रेखा गुप्ता के घर पर फ्रंट पर 4 पुलिसकर्मी, बैंक साइड पर 4 पुलिसकर्मी और 2 कमांडो मौजूद रहेंगे. (इनपुट- अरविंद ओझा)

10:58 AM (1 सप्ताह पहले)

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

Posted by :- Kishor

रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. पुलिस के मुताबिक,  कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन और स्वाट टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि स्नाइपर्स को पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि एआई-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गली-मोहल्ले पर नज़र रखी जा रही है.

10:48 AM (1 सप्ताह पहले)

शपथ से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं रेखा गुप्ता

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण से पहले श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर पहुंची हैं. वह हनुमान का आशीर्वाद लेने के बाद शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान पहुंचेंगी.

'मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी...', CM पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
 

 

10:07 AM (1 सप्ताह पहले)

PM मोदी के विजन को पूरा करेंगे: मनजिंदर सिंह सिरसा

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का शुक्रगुजार हूं कि मुझे दिल्ली की उस टीम में लिया गया है, जो राजधानी के भीतर पीएम मोदी के विजन को साकार करने के लिए बनी है.

 

Advertisement
9:59 AM (1 सप्ताह पहले)

लग रहा है कि हम सभी CM हैं: दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडेय

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडेय ने कहा कि हम सभी को ऐसा लग रहा है कि हम सभी सीएम हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने लैंगिक समानता का उदाहरण पेश किया है. हमें पीएम मोदी और रेखा गुप्ता पर नाज है.

 

9:51 AM (1 सप्ताह पहले)

विजेंद्र गुप्ता को चुना गया दिल्ली विधानसभा का स्पीकर

Posted by :- Ritu Tomar

विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. वहीं, मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर चुना गया है. 

 

9:46 AM (1 सप्ताह पहले)

शीशमहल में नहीं रहूंगी: रेखा गुप्ता

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा कि मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी.

 

9:45 AM (1 सप्ताह पहले)

हम PM मोदी के विजन को मिलकर पूरा करेंगे: कपिल मिश्रा

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री मोदी का एक विजन है, हम उस विजन को पूरा करेंगे. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ छल किया था. जनादेश के माध्यम से लोगों ने उन्हें सजा दी है. उनके भ्रष्टाचार की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सजा दी जाएगी. अभी जनता की अदालत में फैसला हुआ है, इसके बाद कानून की अदालत में भी होगा. 

 

9:42 AM (1 सप्ताह पहले)

शपथ से पहले कपिल मिश्रा ने मंदिर में की पूजा

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा आज दिल्ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. मिश्रा ने शपथ से पहले झंडेवालान मंदिर में पूजा अर्चना की.

 

Advertisement
9:05 AM (1 सप्ताह पहले)

शपथ ग्रहण के लिए तैयार है रामलीला मैदान

Posted by :- Ritu Tomar

आज दिल्ली के लिए बड़ा दिन है. रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट आज पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर रामलीला मैदान में खास इतंजाम किए गए हैं. रामलीला मैदान में जिस मंच पर रेखा गुप्ता शपथ लेंगी. उस मंच पर एक बड़ा पोस्ट लगा है, जिस पर लिखा है- विकसित दिल्ली शपथ समारोह. इस पोस्टर पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है तो दूसरी तरफ रेखा गुप्ता की तस्वीर है. मंच के नीचे आभार दिल्ली लिखा हुआ है.

 

8:16 AM (1 सप्ताह पहले)

रामलीला मैदान में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के सदस्य आज रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडोज, दिल्ली पुलिसकर्मिओं और रैपिड एक्शन फोर्स को यहां तैनात किया गया है.

 

8:09 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली के 6 मंत्री भी लेंगे शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. उनके साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर छह विधायक भी शपथ लेंगे. 

- प्रवेश वर्मा

- मनजिदर सिंह सिरसा

- आशीष सूद

- कपिल मिश्रा

- पंकज सिंह

- रविंद्र इंद्राज सिंह

 

8:04 AM (1 सप्ताह पहले)

कभी नहीं सोचा था CM बनूंगी: रेखा गुप्ता

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी हाईकमान का मुझमें विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त करती हूं. मेरी पहली प्राथमिकता उन सभी वादों को पूरा करने की होगी, जो वादे हमारी पार्टी ने किए हैं. दूसरी प्राथमिकता ये है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी की तरह काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. पिछली आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट सरकार को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.

 

7:59 AM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता आज लेंगी दिल्ली CM पद की शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज दोपहर रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगी. उनके साथ उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे.