Advertisement

दिल्ली कोचिंग हादसाः लगातार तीसरे दिन चला MCD का सीलिंग ड्राइव, 9 और संस्थानों के बेसमेंट हुए सील

एमसीडी ने मंगलवार को करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरों के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट सील किया. कई पीजी और गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया गया.

एमसीडी ने चलाया सीलिंग ड्राइव. PTI एमसीडी ने चलाया सीलिंग ड्राइव. PTI
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से अवैध संस्थानों पर दिल्ली नगर निगम का लगातार एक्शन जारी है. मंगलवार को भी कुल 9 कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट सील किए गए. इससे पहले 19 सेंटर्स को सील किया गया था. साथ ही एमसीडी ने कई अवैध संस्थानों पर नोटिस चस्पा किया है और इलाके से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है.

Advertisement

मंगलवार को 9 बेसमेंट हुए सील

एमसीडी ने मंगलवार को करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरों के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट सील किया. साथ ही एमसीडी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने ओल्ड राजेंद्र नगर क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए मलेरिया और पीएचआई की एक टीम भी तैनात की. कई गेस्ट हाउस और पीजी की जांच की गई.

इन संस्थानों पर हुआ एक्शन

आईएएस गुरुकुल तथास्तु और ऑफिसर्स आईएएस अकादमी, फोरम आईएएस, साइकी वर्ल्ड आईएएस, संचेतना आईएएस, आईएएस बाय द प्रिशा आईएएस, पाथ एकेडमी, दृष्टि आईएएस. वहीं, शाहदरा दक्षिणी जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में प्रथम इंस्टीट्यूट और संस्कृति अकादमी में सीलिंग की कार्रवाई हुई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसाः मुखर्जी-राजेंद्र नगर में फिर चली सीलिंग ड्राइव, अब तक 19 सेंटर्स हुए सील

Advertisement

रविवार-सोमवार को भी हुआ था एक्शन

रविवार और सोमवार को भी एमसीडी ने कई इलाकों में सीलिंग ड्राइव चलाया था, जिसमें 19 बेसमेंट को सील किया गया था. वहीं, सोमवार को कोचिंग हादसे की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया था. यह कमेटी हादसे के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलाव की सिफारिश करेगी. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था. 

क्या बोली थीं मेयर शैली ओबेरॉय

शैली ओबेरॉय ने कहा था कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने एमसीडी कमिश्नर को लेटर लिखकर अवैध कोचिंग संस्थानों पर एक्शन लेने को कहा है. मेयर ने कहा था कि एमसीडी, जल बोर्ड और पीडब्लूडी के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग में पूरे दिल्ली में चल रहे ऐसे अवैध संस्थानों पर एक्शन के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को भी इस मामले में जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement