Advertisement

शहर-शहर कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का कहर, गुरुग्राम-दिल्ली, अजमेर समेत इन शहरों में मिले मरीज, देश में केस 100 के पार

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए. इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है. इसके अलावा सब-वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या भी 100 से ऊपर हो गई है.

देश में बढ़े कोरोना के सब-वैरिएंट JN.1 के मरीज देश में बढ़े कोरोना के सब-वैरिएंट JN.1 के मरीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

देश में गुरुवार को कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई है. इसके अलावा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश के कई शहरों तक पहुंच चुका है. दिल्ली, गुरुग्राम, अजमेर समेत कई शहरों में इस वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. इस समय देश में JN.1 के 100 से ज्यादा मरीज हैं.  

Advertisement

देश में कोरोना के 702 नए मामले, 6 की मौत 

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए. इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया, देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 पहुंच गई है.  

देश में जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के दो और कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली से एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में इस साल सबसे ज्यादा मामले 22 दिसंबर को दर्ज किए गए थे, इस दिन 752 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.  

दिल्ली में सब-वैरिएंट का पहला केस 

दिल्ली में कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिला है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को बताया कि जीनोम सीक्वेसिंग के लिए तीन सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से एक JN.1 और ओमिक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा, "JN.1 ओमिक्रोन का ही सब-वैरिएंट है, जिसका माइल्ड इंफेक्शन है. यह साउथ इंडिया में फैल रहा है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है." 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, 52 वर्षीय महिला में JN.1 की पुष्टि हुई है, जिसे 3-4 सप्ताह पहले हल्के लक्षणों के बाद अस्पताल  में भर्ती कराया गया था. उसे खांसी और सांस लेने में दिक्कत थी. हालांकि ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं थी. पहले हमने सोचा कि ये कोई फ्लू है, लेकिन कोविड के टेस्ट के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई.  

दिल्ली में कोरोना के 35 एक्टिव केस 

इस समय दिल्ली में कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 9 केस बुधवार को रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा कोविड से 28 वर्षीय शख्स की मौत भी हुई है. मृतक दिल्ली का रहने वाला नहीं था, उसे प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. उसे कई गंभीर बीमारी भी थीं. 

देश में JN.1 के कुल 109 मरीज 

26 दिसंबर को देश में सब-वैरिएंट JN.1 के 40 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद देश में JN.1 के कुल 109 मरीज हो गए हैं. इनमें गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान और तमिलनाडु से 4-4 और तेलंगाना से 2 मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है.  

Advertisement

गुरुग्राम में JN.1 के दो नए संक्रमित 

गुरुग्राम में सब-वैरिएंट JN.1 के दो नए मरीजों की पहचान हुई है, जिसके बाद साइबर सिटी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. दरअसल अबतक 12 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई थी, इनमें से दो मरीज ठीक हो चुके हैं.  

राजस्थान में JN.1 के 8 मरीज 

वहीं राजस्थान में सब-वैरिएंट के चार नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में JN.1 के कुल 8 मरीज हो गए हैं. ये चारों मरीज अलग-अलग शहरों से मिले हैं, इनमें भरतपुर, झुनझुनु, दौसा और अजमेर से एक-एक मरीज मिले हैं.  

राज्स स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब कोरोना के 34 एक्टिव केस हैं. इनमें से मरीज ठीक हो चुके हैं. दौसा के एक मरीज की कुछ दिनों पहले मौत भी हुई थी. इससे पहले 20 दिसंबर को जैसलमेर से और 21 दिसंबर को जयपुर में JN.1 का मरीज मिला था.  

लखनऊ में मिले कोविड के दो नए मरीज 

लखनऊ में कोविड-19 के दो नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. हालांकि लखनऊ में नए वैरिएंट को कोई केस सामने नहीं आया है. जो दो नए मरीज मिले हैं, उनमें एक व्यक्ति और एक बच्चा है, जोकि आलमबाग इलाके के रहने वाले हैं. उन्हें अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement