Advertisement

दिल्ली-NCR में गर्मी ने दी दस्तक, उधर हिमाचल में इस जगह माइनस 14 डिग्री हो गया तापमान

मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं क्योंकि कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. हालांकि दिल्ली से ठंड की विदाई का एहसास होने लगा है.

Himachal Pradesh weather Himachal Pradesh weather
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मानो गर्मी ने दस्तक दे दी है. यहां के तापमान में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि हल्के बादल से सुबह और शाम के वक्त मौसम में थोड़ी नरमी है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच तापमान तेजी से गिर रहा है. कश्मीर में बर्फीले तूफान आ रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में तापमान माइनस 14 तक गिर गया.

Advertisement

हिमाचल के कुकुमेसरी में माइनस 14.6 डिग्री तापमान

हिमाचल के कुकुमेसरी में गुरुवार को तापमान माइनस 14.6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं क्योंकि कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. कल लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी शून्य से 14.6 डिग्री नीचे तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा, जबकि ऊंचाई वाले आदिवासी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से 15 से 20 डिग्री नीचे रहा. मौसम कार्यालय ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री नीचे रहा. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

  • सुमदो में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.3 डिग्री नीचे 
  • कल्पा में शून्य से 5.6 डिग्री नीचे
  • नारकंडा में शून्य से 2.5 डिग्री नीचे 
  • मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे
  • रिकांग पियो में शून्य से 1.6 डिग्री नीचे

हिमस्खलन से कई सड़कें बंद

Advertisement

खबरों के मुताबिक, लाहौल और स्पीति जिले के जबरांग गांव के ऊपर धूनी पर्वत पर हिमस्खलन हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 400 सड़कों में से चार राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद हैं और 289 ट्रांसफार्मर और 11 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं. लाहौल और स्पीति में 288 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें ग्राम्फू-लोसर में 505 और दारचा-सरचू में तीन, इसके बाद चंबा में 83 और कुल्लू में 21 सड़कें शामिल हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

अभी जारी रहेगी बर्फबारी

स्थानीय मौसम कार्यालय ने 24 से 28 फरवरी तक ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी और 26 और 27 फरवरी को निचली और मध्यम पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है. बता दें कि कश्मीर में भी मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है. गुलमर्ग में गुरुवार को खतरनाक बर्फीले तूफान में एक रूसी सैलानी की मौत हो गई. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद छह सैलानियों को बर्फ के नीचे से जिंदा निकाल लिया गया.

दिल्ली के मौसम का हाल

Delhi weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. फरवरी के अंत तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि बादलों का आवाजाही बनी रहेगी. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में गर्मी की स्थिति आती नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement