Advertisement

ED के आठवें समन पर बोले CM केजरीवाल- सवालों का जवाब देने को तैयार, लेकिन...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में आठवां नोटिस जारी होने के बाद जांच एजेंसी ED को जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है. उन्होंने यह भी कहा है कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल होंगे.

Arvind Kejriwal (File Photo) Arvind Kejriwal (File Photo)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

शराब घोटाले से जुड़े कथित मामले में 8 समन जारी होने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि समन गैर कानूनी है, लेकिन फिर भी वह ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ईडी से 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी है. केजरीवाल ने कहा है कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब देंगे. बता दें कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को आठवां समन जारी करते हुए 4 मार्च को पेश होने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 22 फरवरी को सातवां नोटिस जारी किया था. तब सीएम केजरीवाल को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. हालांकि, AAP ने नोटिस को गैरकानूनी बताया था और एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने के लिए भी कहा था.

ED ने कब-कब जारी किया समन

कब भेजा समन समन की संख्या पेश हुए या नहीं
2 नबंवर पहला  नहीं
21 दिसंबर दूसरा नहीं
3 जनवरी तीसरा नहीं
17 जनवरी  चौथा नहीं
2 फरवरी पांचवां नहीं
14 फरवरी छठवां नहीं
22 फरवरी सातवां नहीं
27 फरवरी आठवां 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी

क्या है मामला

22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में नई शराब नीति का ऐलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई. नई नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई, जिसके बाद शराब पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गई. इस नीति को लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही. जब बवाल ज्यादा बढ़ तो 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दिया.

Advertisement

BJP ने साधा निशाना

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने सीएम केजरीवाल के इस कदम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आठवें समन को स्किप कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया है कि क्या अरविंद केजरीवाल ने 12 मार्च को कोई मुहूर्त निकाला है. आखिर अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों से क्यों बच रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement