Advertisement

पीएम की पहल से किसानों को उम्मीद, कहा- सरकार से बातचीत का आएगा सकारात्मक नतीजा

जीतू ने कहा कि आने वाले पांच दिन बेहद अहम हैं. पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में अच्छी खबर आएगी और हमारा किसान आंदोलन अच्छी स्थिति में खत्म होगा, जिससे सरकार का मान भी बना रहे और किसान भी सम्मान के साथ अपने गांव लौट सकें.

गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है किसानों का प्रदर्शन (फोटोः पीटीआई) गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है किसानों का प्रदर्शन (फोटोः पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • किसान नेता जीतू ने कहा- पांच दिन सकारात्मक होंगे
  • 'किसान आंदोलन नेता नहीं, श्रीराम, गुरुनानक चला रहे'

दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान नेताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. 26 जनवरी को हिंसा की घटनाओं के बाद बिखरता नजर आ रहा किसान आंदोलन फिर से मजबूत होने लगा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान आया है, जिससे किसानों को भी इस समस्या को लेकर सकारात्मक समाधान की उम्मीद बंधी है.

Advertisement

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद एक किसान नेता ने आजतक से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो आज भी एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि आगे की बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. किसान नेता जीतू ने कहा कि मुझे लगता है आने वाले पांच दिन सकारात्मक होंगे. उन्होंने कई किसान नेताओं से बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें भी भरोसा है कि आगे सरकार से बातचीत के सकारात्मक नतीजे आएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

किसान नेता जीतू ने कहा कि पहले दिन से हमारा मानना है कि सरकार किसान आंदोलन को विफल करने की कोशिश न करे बल्कि किसानों की परेशानी समझकर हल निकाले. सरकार आंदोलन फेल करने के लिए प्रोपेगेंडा करती रही. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगें मान ले तो हम खुद यहां से चले जाएंगे.

Advertisement

क्या 26 जनवरी के उपद्रव के बाद आंदोलन कमजोर पड़ गया है? इस सवाल के जवाब में किसान नेता जीतू ने कहा कि 26 जनवरी के बाद अगले 2 दिन तक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के साथ मौजूद था. सरकार अपने प्रोपेगेंडा में सफल होती नजर आ रही थी लेकिन इस आंदोलन को कोई किसान नेता नहीं बल्कि श्री गुरुनानक देव या श्रीराम चंद्र चला रहे हैं इसलिए एक मिनट में पूरा आंदोलन बदल गया.

उन्होंने कहा कि अब आंदोलन कर रहे किसान 10 गुना ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं. बॉर्डर पर आंदोलन वाली जगह पुलिस की बढ़ती तैनाती के सवाल पर किसान नेता ने कहा कि इस समय पुलिस हम किसानों की सुरक्षा के लिए है. पहले तैनात की गई पुलिस हमारे खिलाफ थी. अब सरकार को कोसने की जरूरत नही है क्योंकि शरारती लोगों को आंदोलन में आने से रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई है.

नहीं किया गया तिरंगे का अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में तिरंगे के अपमान से देश के दुखी होने के बयान पर किसान नेता जीतू ने कहा कि तिरंगे का अपमान बिल्कुल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सभी किसान भाइयों के लिए तिरंगा जान से भी प्यारा है. किसानों के बेटे देश की सरहद पर भी रक्षा करते हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि लाल किले पर सबसे कम सुरक्षा क्यों थी?

Advertisement

बजट सत्र के दौरान कृषि कानून के कारण उत्पन्न गतिरोध खत्म होने की संभावनाओं के सवाल पर जीतू ने कहा कि आने वाले पांच दिन बेहद अहम हैं. पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में अच्छी खबर आएगी और हमारा किसान आंदोलन अच्छी स्थिति में खत्म होगा, जिससे सरकार का मान भी बना रहे और किसान भी सम्मान के साथ अपने गांव लौट सकें.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement