Advertisement

दिल्ली: मुखर्जी नगर की तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित निकाला

मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम लगभग 7.47 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यह आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी में लगी थी.

मुखर्जी नगर में लगी आग मुखर्जी नगर में लगी आग
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

दिल्ली के कोचिंग हब माने जाने वाले मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी (Girls PG) में बुधवार को आग लग गई. आग लगने के बाद कुछ लड़कियों के इमारत में ही फंसने की खबर थी. लेकिन फिलहाल सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम लगभग 7.47 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यह आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी में लगी थी.

Advertisement

डीसीपी नॉर्थवेस्ट का कहना है कि आग लगने की वजह से पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि तीन से चार लड़कियों आग लगने की वजह से पैनिक हो गई थीं.

कहा जा रहा है कि पीजी में सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में आग लग गई थी और यह आग इमारत की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई थी. इमारत में सिर्फ एक ही सीढ़ी थी. 

मुखर्जी नगर के पीजी में लगी आग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की घटना बेहद दुखद है. जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें. मैं लगातार इस पर नजर बनाए हुए हूं. 

Advertisement

इस साल जून में भी लगी थी मुखर्जी नगर में आग

बता दें कि इस साल जून महीने में भी मुखर्जी नगर की एक बिल्डिंग में आग लगी थी. यह आग बत्रा सिनेमा के पास ज्ञान बिल्डिंग में लगी थी. इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर थे. इमारत में आग लगने के बाद कई छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई थी. इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए थे. 

इस घटना में भी इमारत में लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी. हालांकि, आग बड़ी नहीं थी लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए थे और बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से उतरने लगे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement