Advertisement

दिल्ली में नैनीताल से ज्यादा सर्दी, जानें अगले 5 दिन आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

Mausam Ka Haal: मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने कल यानी 28 दिसंबर के लिए तीन राज्यों में बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. यहां पढ़िए मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

दिल्ली में जबरदस्त ठंड (पीटीआई) दिल्ली में जबरदस्त ठंड (पीटीआई)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

उत्तर भारत इस वक्त ठंड की चपेट में है. दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के साथ ठंड की दोहरी मार पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 28 दिसंबर को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में अगले तीन से चार दिन घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने कल पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के लिए बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल के न्‍यूनतम तापमान से भी कम दर्ज किया गया. 

मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. स्काईमेट की मानें तो 25 और 26 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्‍टर्बेंस की वजह से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों पर इसका असर दिख रहा है. 

अगले दो दिन तक सताएगी सर्दी 
दिल्ली और आसपास के उत्तरी इलाकों में ठंड से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद कम दिखाई दे रही है. साल के आखिरी दो दिनों में थोड़ा तापमान बढ़ेगा, लेकिन नया साल शुरू होते ही शीतलहर एक बार फिर जबरदस्त वापसी करेगी. इस समय दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यहां तक कि राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने हड्डियां कंपा रखी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शीतलहर का ये सिलसिला 28 दिसंबर तक बदस्तूर चलने वाला है. उसके बाद 29 से लेकर 31 दिसंबर तक मामूली तौर पर पारा थोड़ा ऊपर जाएगा.

Advertisement

शीत लहर कब मानी जाती है?

अब मैदानी इलाकों में तो शीत लहर का सितम देखने को मिल ही रहा है, पहाड़ी इलाकों में ठंड ने आम जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आलम ऐसा चल रहा है कि पानी जम चुका है, बिजली सप्लाई प्रभावित चल रही है और आवाजाही भी कम हो गई है. इस समय श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं रविवार को तो ये माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. अब जानकारी के लिए बता दें कि IMD मैदान के लिए कोल्ड वेव का ऐलान तब करता है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जाता है. वहीं सीवियर कोल्ड वेव तब मानी जाती है जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता है.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement