Advertisement

कोरोना पर HC ने दिल्ली सरकार से कहा, अब तक के प्रयास नाकाफी, गंभीर प्रयास की जरूरत

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस मामले में एक नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है जिसमें यह बताया जाए कि आईसीयू बेड को बढ़ाने के लिए अब तक क्या किया गया है. दिल्ली सरकार को रिपोर्ट दायर कर कोर्ट को यह भी बताना होगा कि उसने ऐसे लोगों के लिए क्या व्यवस्थाएं कर रखी हैं जो संकुचित जगहों पर रहते हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • 'रात में भी शवों को जलाया जा रहा, स्थिति भयावह, गंभीर प्रयास की दरकार'
  • शादी में 50 की संख्या तब तय की जब स्थिति खराब हो गईः हाई कोर्ट
  • HC ने ICU बेड को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपने अब तक जो प्रयास किए हैं, वो नाकाफी हैं और ये प्रयास बहुत देर से शुरू किए गए. कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या आपको पता है कि दिल्ली में श्मशान गृहों में इतनी स्थिति खराब है कि शवों को रात को भी जलाया जा रहा है?

Advertisement

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि शादी समारोहों में आपने 200 लोगों तक को एकसाथ इकट्ठा होने की इजाजत दे दी जबकि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा था. आपने कल बुधवार को आदेश जारी किया है कि शादी समारोह में अब यह संख्या 200 से घटाकर 50 की जा रही है. कोर्ट ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आपके प्रयास तब शुरू हुए जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.

कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस मामले में एक नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है जिसमें यह बताया जाए कि आईसीयू बेड को बढ़ाने के लिए अब तक क्या किया गया है. दिल्ली सरकार को रिपोर्ट दायर कर कोर्ट को यह भी बताना होगा कि उसने ऐसे लोगों के लिए क्या व्यवस्थाएं कर रखी हैं जो संकुचित जगहों पर रहते हैं और कोरोना संक्रमित होने के बाद सेल्फ आइसोलेशन के लिए उनके पास पर्याप्त जगह नहीं है.

Advertisement

रात में शवों को जलाया जा रहाः कोर्ट

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार के अब तक के प्रयासों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या आपको अंदाजा है कि श्मशान गृह में रात को भी शवों को जलाया जा रहा है, स्थिति बहुत भयावह है. लिहाजा आपको इसको नियंत्रण में लाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे.

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह उन 33 निजी अस्पतालों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाले और उसका प्रचार करे, जिन्हें 80% ICU बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे जरूरत के वक्त लोगों को इसके लिए परेशान न होना पड़े.

दिल्ली सरकार से जब कोर्ट ने पूछा कि क्या कोविड के मरीजो को लेकर अस्पतालों में बेड पर्याप्त हैं तो दिल्ली सरकार ने बताया कि उनके पास बेड की पूरी व्यवस्था है, लेकिन फिलहाल ICU बेड की कमी है. केंद्र सरकार ने उनको 750 बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. दिल्ली सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया है कि वह कोरोना के लिए FELUDA टेस्ट को भी कराने पर विचार कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

जब कोर्ट ने पूछा कि आप कोविड के मामलों को रोकने के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं तो दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलग-अलग टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लगाई गई हैं. इसके अलावा जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर जुर्माना भी किया गया है.

Advertisement

30 दिन में सिर्फ 5 गिरफ्तारः कोर्ट

लेकिन कोर्ट ने कहा कि नियमों का पालन ना करने के लिए अब तक 30 दिनों के भीतर सिर्फ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली सरकार ने कोर्ट को कहा कि हमारे पास नियमों का पालन कराने के लिए एनफोर्सिंग एजेंसी के तौर पर सिर्फ दिल्ली पुलिस ही है. 134 टीम दिल्ली सरकार की तरफ से बनाई गई है जो नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नजर रख रही हैं. इसके अलावा 119 वाहनों को भी लगाया गया है, जो जरूरत पड़ने पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जा सकते हैं.

दिल्ली सरकार ने कोर्ट से यह भी कहा कि पटाखों पर बैन लगाने से लेकर सार्वजनिक छठ पूजा तक को रोकने के प्रयास सिर्फ कोरोना के मामलों को लगातार बढ़ने से रोकने के मद्देनजर ही लिए गए हैं, लेकिन कोर्ट दिल्ली सरकार के जवाब से असंतुष्ट दिखा. फिलहाल कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर तक के लिए टाल दी है. कोरोना से जुड़े और मामलों की सुनवाई के लिए लगाई गई याचिकाओं पर भी दिल्ली हाईकोर्ट को 26 नवंबर को ही सुनवाई करनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement