Advertisement

दिल्ली: टॉवर उपरकण चोरी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़, 52 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिमोट रेडियो यूनिट विदेशों में बेच चुका है. यह पूरा ऑपरेशन पिछले कई महीनों से चल रहा था. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तारी की है.

टॉवर उपकरण चोरी करने इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर) टॉवर उपकरण चोरी करने इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हिमांशु मिश्रा/श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए ऐसे इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो मोबाइल टॉवर्स के उपकरण चोरी किया करता था. ये गैंग मोबाइल टॉवरों से रिमोट रेडियो यूनिट (RRU) चुराकर हांग कांग और दूसरे देशों में रिसीवर भेज रहा था. इस मामले में कुल 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों के द्वारा चोरी की गई 5000 से ज्यादा रिमोट रेडियो यूनिट्स को हांगकांग जैसे देशों में बेच दिया गया. 

Advertisement

पुलिस के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिमोट रेडियो यूनिट विदेशों में बेच चुका है. यह पूरा ऑपरेशन पिछले कई महीनों से चल रहा था. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तारी की है. एक गिरफ्तारी के बाद तार जुड़ते गए. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने 700 रिमोट रेडियो यूनिट्स को फ्रीज कर दिया है.

महाराष्ट्र से गिरफ्तार किए गए थे आरोपी

इसी महीने के शुरुआती हफ्ते में भी इस तरह का मामला सामने आया था. महाराष्ट्र के ठाणे में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने के आरोप में एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए आरोपियों से 40 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया गया था.

यह भी पढ़ें: नोएडा में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल का वॉर्डन भी था शामिल, 95 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में एक अधिकारी ने बताया था कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के मामले में 6 लोगों को पकड़ा और उनसे लाखों के सामान भी बरामद किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि यह गिरोह अचोले, वलिव, पेल्हार समेत दूसरे राज्यों में चोरी की 20 वारदातों में शामिल था. उन्होंने बताया कि आरोपी मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

बिहार-बंगाल में भी कर चुके थे चोरी

जांच से पता चला है कि ये महंगे  उपकरण न केवल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से चुराए गए थे, बल्कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और गोवा से भी चुराए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement