Advertisement

दिल्ली धमाके को इजरायल ने आतंकी हमला करार दिया, NSA डोभाल ने की बात

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के थोड़ी देर बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से बातचीत की. जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई (PTI) इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • जांच जारी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः जयशंकर
  • 'भारतीय विदेश मंत्री ने आश्वास्त किया'
  • दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हुई बात

नई दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के पास धमाका हुआ है. धमाके के बाद इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया जबकि दिल्ली की सरकारी इमारतों और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने इजरायली समकक्ष से बात की है. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच भी बात हुई है.

धमाके के थोड़ी देर बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री गबे अशेकनाजी से बातचीत की है. जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने दूतावास और इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

Advertisement

इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने इजरायल में अपने समकक्ष से बात की है. पूरे घटनाक्रम को लेकर इजरायल को जानकारी दी गई है.

जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ता ने हादसे की जगह से सबूत ले लिए हैं. सैंपल एकत्र कर लिए गए हैं और अब धमाके में इस्तेमाल की गई चीजों की जांच की जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से कहा गया है कि इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया. इजरायली विदेश मंत्री गबे अशेकनाजी ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री ने मुझे आश्वास्त किया कि भारतीय अधिकारी सभी इजरायली राजनयिक और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और धमाके में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी रखेंगे.

Advertisement

यह धमाका इजरायली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ है. हादसे के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इजरायल का दूतावास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement