Advertisement

दिल्ली: जंतर-मंतर पर केजरीवाल के समर्थन में AAP का प्रोटेस्ट, पहुंचे INDIA ब्लॉक के कई नेता

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा, ये नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं संघर्ष है. हम खरगे जी, सोनिया जी और राहुल गांधी की तरफ से समर्थन देने आएं हैं, कांग्रेस का एक-एक सिपाही आपका साथ देगा."

दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP का प्रोटेस्ट दिल्ली के जंतर-मंतर पर AAP का प्रोटेस्ट
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस मामले में सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ फाइनल चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. अब, उनके समर्थन में INDIA ब्लॉक के कुछ नेता सड़क पर उतरे हैं. अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट शुरू हुआ है. इसमें INDIA ब्लॉक की पार्टियों के कई नेता पहुंचे हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी और गौरव गोगोई, DMK नेता ए राजा, AIFB से जी देवाराजन, सीपीएम से दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई से डी राजा, शिवसेना (UBT) से संजय राउत और एनसीपी (S) प्रमुख शरद पवार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से गोपाल राय, संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मंच पर पहुंचे हैं.

'विरोध की आवाज दबाने के लिए...'

सीपीआई (M) नेता दीपांकर भट्टाचर्य ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया है, उमर खालिद लंबे वक्त से जेल में है. दिल्ली दंगे के झूठे इल्जाम में कितने ही लोगों को जेल में डाला गया है. भीमा कोरेगांव मामले में हमारे एक आदिवासी नेता को जेल में डाला गया और जेल में ही उनकी जान चली गई." 

उन्होंने आगे कहा कि विरोध की आवाज दबाने के लिए जबरदस्ती हमारे लोगों को जेल में डाला जा रहा है लेकिन इस बार के जनादेश ने साबित कर दिया है कि यह नहीं चलेगा. हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होना है. हमारी अपील है कि तीनों राज्यों में बीजेपी को सबक सिखाएं. INDIA ब्लॉक की जीत की गारंटी दीजिए, यह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहे अन्याय का जवाब होगा. 

Advertisement

'पाप का घड़ा फूटेगा और केजरीवाल छूटेगा...'

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा, ये नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं संघर्ष है. हम खरगे जी, सोनिया जी और राहुल गांधी की तरफ से समर्थन देने आएं हैं, कांग्रेस का एक-एक सिपाही आपका साथ देगा. अदालत ने मामले में पाया कि मेरिट में कुछ भी नहीं और जमानत दे दी लेकिन ये लोग अरविंद केजरीवाल से इतना डरते हैं कि हाई कोर्ट में दो लोगों से डरकर अपील कर दी."

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला केस में CBI ने लगाई फाइनल चार्जशीट, केजरीवाल समेत 6 लोगों को बनाया आरोपी

प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि जनता के भारी बहुमत से जीते मुख्यमंत्री को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. हम इस संघर्ष मर AAP के साथ खड़े हैं. ये विकल्प पहले भी था कि इनके साथ मिलकर वॉशिंग मशीन में धुल जाते लेकिन मोदी के पाप का घड़ा फूटेगा और केजरीवाल छूटेगा. केजरीवाल की लंबी आयु की कामना करता हूं. खरगे जी, सोनिया जी, राहुल जी और कांग्रेस के एक-एक सांसद की तरफ से इस संघर्ष का समर्थन करता हूं.

'5 साल नहीं चलेगी सरकार...'

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अपनी स्पीच में कहा कि अगर बीजेपी सोचती है कि पुलिस और CBI से हमें डरा सकते हैं, तो इनकी गलती है. गठबंधन का कोई दल इनसे नहीं डरता है. अगर 2024 में निष्पक्ष चुनाव होता, तो बीजेपी विपक्ष में होती और हमारी सरकार होती. इनकी डरी हुई सरकार पांच साल नहीं चलेगी, आप सब चुनाव के लिए तैयार रहो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने शराब घोटाले में दायर किया आरोप पत्र, देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement