Advertisement

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर होगा महंगा, केजरीवाल सरकार ने किराए बढ़ाने की मंजूरी दी

दिल्ली में जल्द ही ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ जाएगा. दिल्ली सरकार ने किराए बढ़ाने के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके बाद बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा. सरकार का कहना है कि सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी की गई है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ऑटो और टैक्सी से सफर करना अब और महंगा होने जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने संशोधित किराए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सरकार किराए बढ़ाने का नोटिफिकेशन भी जारी रहेगा.

दरअसल, सीएनजी के रेट बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है. इससे पहले 2020 में ऑटो के किराए में बढ़ोतरी की गई थी. जबकि 2013 में टैक्सी का किराया बढ़ाया गया था. बता दें कि 2020 में सीएनजी ₹47 किलो थी, जबकि अक्टूबर 2022 में ₹78/किलो हो गई है.

Advertisement

अब ये ऑटो किराया होगा

अभी तक शुरुआती डेढ़ किलो मीटर के लिए ₹25 किराया था, जो बढ़कर ₹30 हो जाएगा. इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर ₹9.5 की जगह ₹11 किलोमीटर का किराया लगेगा.

अब ये टैक्सी किराया होगा

शुरुआती 1 किलोमीटर के लिए AC या नॉन AC में किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद प्रति  किलोमीटर के लिए नॉन एसी में पहले जहां ₹14 किलो मीटर का चार्ज था, वह अब बढ़कर ₹16/ किलोमीटर हो जाएगा. जबकि AC के लिए ₹17 प्रति किलो मीटर का चार्ज था, जो अब बढ़कर ₹20/ किलोमीटर हो जाएगा.

हालांकि, वेटिंग चार्ज और एक्स्ट्रा लगेज के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे करीब दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी. इन लोगों को हाल ही में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ज्यादा खर्च उठाना पड़ रहा था. दिल्ली सरकार की मंजूरी से ऑटो और टैक्सी के नए किराए आने वाले हफ्तों में अधिसूचना के बाद लागू होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement